नहीं लग सका आज तक टूटा बिजली का पोल हरे बबूल के पेड़ में नंगा तार लपेटकर विभाग गया भूल उतर रहा करंट दौड़ रही मौत

Support us By Sharing

नहीं लग सका आज तक टूटा बिजली का पोल हरे बबूल के पेड़ में नंगा तार लपेटकर विभाग गया भूल उतर रहा करंट दौड़ रही मौत

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते ग्राम सभा भोंड़ी पंचायत घर के बगल रोड के किनारे राकेश कुमार पाल के घर के पास लगभग चार महीने पहले आए चक्रवाती तूफान में बिजली का पोल टूट कर ध्वस्त हो गया था लेकिन आज तक उसे बदला नहीं जा सका, बल्कि हरे बबूल के पेड़ में लपेटकर हाईटेंशन तार में बिजली दौड़ा दी गई नतीजा यह है कि करंट उतरने से हरे पेड़ में मौत दौड़ रही है मगर विभाग कुंभकरणी निद्रा में मस्त है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि चालू रोड होने की वजह से लोगों का आवागमन बराबर बना रहता है ऐसे में नंगा तार तथा टूटे हुए खंभे को न बदले जाने की वजह से बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। विद्युत पोलों तथा तारों की देखरेख के अभाव में नंगा विद्युत तार तथा पोल किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। इस टूटे खंभे व हरे पेड़ में लपेट गए नंगे तार को लेकर तमाम शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हुए किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। जबकि स्थानीय निवासियों ने हरे बबूल के पेड़ के चारों तरफ कटीला जार रखकर उसे घेर दिया है ताकि बेजुबान जानवर इस पेड़ में घर्षण ना कर सके अन्यथा कोई बड़े हादसे से नकारा नहीं जा सकता है।अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग का ध्यान इस ओर जाता है अथवा ऐसे ही हरे पेड़ के सहारे बिजली सप्लाई होती रहेगी और मौत का अंदेशा बना हुआ रहेगा समय रहते लोगों को समस्या से निजात मिल पायेगी या ऐसे ही विभाग द्वारा हीला हवाली किया जाता रहेगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *