भरतपुर नगर निगम के वार्ड 43 में स्थित कब्रिस्तान पिछले कई माह से अतिक्रमण ,गंदगी ,मृत जानवर और गंदे पानी के जलभराव और बिलायती बबूल से जूझता हुआ अपने आंसू बहा रहा था ।
पार्षद दीपक मुदगल द्वारा पिछले कई दिनों से कब्रिस्तान में सफाई हेतु एक बड़े अभियान की तैयारी की जा रही थी जिसे
जिला कलक्टर डा अमित यादव के दिशा निर्देशन एवम नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुडरक के नेतृत्व में लॉयन कंपनी लि के कर्मचारियों द्वारा कब्रिस्तान में सफाई अभियान चलाकर पूरा किया गया।
पार्षद मुदगल ने बताया की मुख्यमंत्री आवास के पीछे स्थित कब्रिस्तान की बाउंड्री के अंदर बिलायती बबूल का फैलाव इतना बढ़ गया था की उसके अंदर जाना भी दुर्लभ हो रहा था बबूल की बढ़ोतरी के कारण बाउंड्री के बाहर सड़क पर बबूलों से राहगीर भी परेशान थे जिन्हें जेसीबी की मदद से हटाया गया । कब्रिस्तान के अंदर पिछले कई दिनों से लोग कूड़ा पटक रहे थे जिसके कारण वहां कूड़े का पहाड़ सा बन गया था जिसे जेसीबी से हटाने का प्रयास किया लेकिन दलदल होने के कारण एवम कब्रों को नुकसान न हो इसलिए लॉयन कंपनी सफाई कर्मवीरों की टीम को कब्रिस्तान में उतारना पड़ा । नगर निगम के सीएसआई वेदराम सिंह एवम सफाई निरीक्षक नरेंद्र बघेला व जमादार अजीत कुमार लॉयन कंपनी के प्रबंधक संजय गुर्जर एवम उनके सहयोगी उमंग गुप्ता एवम वार्ड 43 के सुपरवाइजर बबलू ने टीम को बेहतरीन नेतृत्व प्रदान कर अभियान को पूर्ण करने में गति प्रदान की।
इस मौके पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एडवोकेट महमूद खान एवम सचिव चांद खान एवम उनके सदस्य उपस्थित रहे। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष महबूब खान ने कहा की कब्रिस्तान की जमीन पर दिनोदिन अतिक्रमण होते जा रहे हैं। जिसे प्रशासन की मदद से नापतोल कर शीघ्र हटाया जाएगा जिससे कब्रिस्तान सुरक्षित रहे।
पार्षद दीपक मुदगल ने कहा की कुछ दिन पूर्व कब्रिस्तान की बाउंड्री को तोड़ दिया गया था जिसके कारण नगर सुधार न्यास द्वारा विकसित कॉलोनी वासियों को आवारा जानवर और भयंकर बदबू वाली गंदगी से स्थानीय लोगों का जीना दुभर हो रहा है। कुछ असामजिक तत्व चोरी चकोरी की घटनाओं को अंजाम देकर कब्रिस्तान में घुस जाते हैं। उन्होंने कहा की रिहायशी कॉलोनी को सुरक्षा प्रदान करने हेतु बाउंड्री का बनाना बहुत जरूरी है जिसके लिए वो जिला कलक्टर व प्रशासन को पुनः अवगत कराकर इस समस्या निजात दिलाने हेतु प्रयास करेंगे।
पार्षद दीपक मुदगल स्थानीय निवासियों से कब्रिस्तान बाउंड्री के अंदर गंदगी न डालने की अपील की ।