गंगापुर सिटी|पार्षद मुहम्मद इस्माइल ने बताया की नगर परिषद गंगापुर सिटी के वार्ड नम्बर 54,55,56,57 की सीमा से जो नाला निकलता हैं उसकी सफ़ाई हुए वर्षों हो गए हैं नाला कचरे से ओवर लोड हो रहा हैं और नाले की गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियां होने की सम्भावना हैं और ईद उल अजहा का त्यौहार जो आने वाला हैं साथ ही बरसात भी आने वाली हैं नगर परिषद आयुक्त से जल्द से जल्द नाले की सफाई कराकर समस्या का समाधान कराने की मांग की|


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।