पार्षद मुहम्मद इस्माइल ने नाला की सफ़ाई को लेकर नगर परिषद आयुक्त को दिया ज्ञापन


गंगापुर सिटी|पार्षद मुहम्मद इस्माइल ने बताया की नगर परिषद गंगापुर सिटी के वार्ड नम्बर 54,55,56,57 की सीमा से जो नाला निकलता हैं उसकी सफ़ाई हुए वर्षों हो गए हैं नाला कचरे से ओवर लोड हो रहा हैं और नाले की गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियां होने की सम्भावना हैं और ईद उल अजहा का त्यौहार जो आने वाला हैं साथ ही बरसात भी आने वाली हैं नगर परिषद आयुक्त से जल्द से जल्द नाले की सफाई कराकर समस्या का समाधान कराने की मांग की|

Vishwkarma Electric

यह भी पढ़ें :  कुशलगढ़ नगर सुबह से लेकर शाम तक बंद रहा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now