नगरपालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ पांचवे दिन भी धरने पर बैठे पार्षद, अन्य पार्षदों ने भी किया समर्थन

Support us By Sharing

नगरपालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ पांचवे दिन भी धरने पर बैठे पार्षद, अन्य पार्षदों ने भी किया समर्थन

बयाना 12 जून। बयाना नगरपालिका मंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार अनियमितताओं व मनमानी को लेकर पार्षद भक्तराज मथुरिया आज पांचवे दिन भी धरने पर बैठे। वहीं कई पार्षदों ने पार्षद मथुरिया की तर्ज पर अपने अधिकारों का उपयोग करने के लिए नगरपालिका व विभिन्न पत्रावलीयों, कार्यों एवं पालिका के ठेकों का निरीक्षण करने के लिए पालिका प्रशासन को लिखित पत्र प्रेषित किए है। जिससे पालिका मंडल में बैचेनी बढ गई है। जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पालिका के कई अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में आने से भी कतराने लगे है। जिससे कार्यालय में अपने काम काज से आने वाले लोगों को अब उनकी अनुपस्थिती में बैरंग वापस लौटना पड रहा है। वहीं पालिका अध्यक्ष ने तो अभी तक कोई सुध भी नही ली है। बताया गया है वह जयपुर में बैठे बैठे फोन से ही सभी गतिविधीयों पर नजर व पालिका का संचालन कर रहे है। पार्षदों के तेवरों से खलबली मची हुई है ज्ञात रहे पार्षद भक्तराज मथुरिया नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण करने व भूमिरूपांतरण, निर्माण स्वीकृतियों , आवंटन व पट्टों एवं सरकार की विभिन्न योजनाआंे व पालिका के अन्य कार्यों एवं सफाई व बिजली के ठेकों आदि की जानकारी व निरीक्षण कराने की मांग को लेकर पांच दिनों से धरने पर बैठे है। धरना दे रहे पार्षद का आरोप है कि बयाना नगरपालिका में अनियमितताऐं व भ्रष्टाचार चरम पर है। नगरपालिका का संचालन अपनी निजी दुकान की भांति किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपने आरोपों की जांच व दोषियों के विरूद्ध कडी कार्रवाही की मांग की है।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *