4 से 6 दिसम्बर तक वोटिंग, 12 को परिणाम
गंगापुर सिटी. 31 अगस्त।भारतीय रेलवे में कर्मचारी संगठनों (यूनियन) की मान्यता चुनाव की अधिसूचना रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार 30 अगस्त को जारी कर दी है. इस अधिसूचना के मुताबिक आगामी 4, 5 व 6 दिसम्बर को पूरे देश में रेल कर्मचारी अपनी पसंद की यूनियन के चयन के लिए वोटिंग करेंगे. परिणाम 12 दिसम्बर को आयेंगे।
इस चुनाव के लिए आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) व उससे सम्बद्ध विभिन्न रेल जोनों की यूनियन, जिनमें पमरे में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) है, की तैयारियां जोरों पर हैं.
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने सीक्रेट बैलेट इलेक्शन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें सभी रेल जोनों, उत्पादन इकाइयों को पूरी चयन प्रक्रिया व समय सारणी से अवगत कराया है. उल्लेखनीय है कि रेल यूनियन के चुनाव काफी लंबी प्रतीक्षा के बाद आयोजित किये जा रहे हैं. इस चुनाव को 5 वर्ष पूर्व 2019 को ही हो जाना चाहिए था, किंतु सरकार लगातार इसे टालती रही है. बाद में मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा, न्यायालय के आदेश के बाद रेलवे ने चुनाव कराने का निर्णय लिया.
पमरे में डबलूसीआरईयू है नंबर वन यूनियन
यूनियन के सहायक मंडल सचिव श्री प्रकाश शर्मा , राजू लाल गुर्जर एवं मंडल उपाध्यक्ष हरिप्रसाद मीणा क्या कहना है कि यदि हम पिछले इलेक्शन की बात करें तो सन् 2019 को चुनाव हुआ था, जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर नंबर वन यूनियन बनने का गौरव हासिल किया था. उसने अपने प्रतिद्वंदी संगठन से काफी अधिक मत प्राप्त किये थे. वहीं देश की बात करें तो ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन से सम्बद्ध यूनियन ही सर्वाधिक रेल जोनों में नंबर वन बनी हुई है.
हम हमेशा कर्मचारियों के बीच रहते हैं : कामरेड मुकेश गालव
यूनियन के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव का कहना है कि इलेक्शन चाहे जब हों, लेकिन उनकी यूनियन सदैव ही कर्मचारियों के बीच सेवा करती रहती है. उनके हर सुख-दुख में भागीदार रहती है. उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं को हमारा एक-एक कामरेड जी-जान से हल करने का लगातार प्रयास करता रहता है. यही कारण है कि डबलूसीआरईयू हमेशा से नंबर वन पूरे पमरे में बनी हुई है और आगामी चुनाव में और भी अधिक मतो से कर्मचारियों का विश्वास अपने कार्य के बल पर हासिल होता रहेगा.

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.