पुलिस इंस्पेक्टर समेत 4 पर एफआईआर का कोर्ट ने दियाआदेश
प्रयागराज।जिला न्यायालय ने झूंसी थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर वैभव सिंह समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम की अदालत ने डॉ. विपिन कुमार सिंह की अर्जी पर उनके अधिवक्ता प्रमोद सिंह नीरज को सुनकर एफआईआर लिखकर विवेचना का आदेश जारी किया।डा. विपिन ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर झूंसी थाने के इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने 27 जनवरी 2023 को जबरन कब्जा करा दिया।
इस शिकायत की जांच अदालत ने पुलिस उपायुक्त नगर से कराई थी। जांच के बाद अदालत में दाखिल रिपोर्ट में पुलिस द्वारा मौके पर खड़े होकर ध्वस्तीकरण कराए जाने का उल्लेख किया गया है। इसके बाद अदालत ने मुकदमा लिखकर विवेचना का आदेश दिया। सुनवाई के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद अग्रहरि अदालत में मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।