कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सौजन्य से नि:शुल्क वितरित किये जाएंगे राष्ट्रध्वज तिरंगे


हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सौजन्य से गंगापुर सिटी नगरपरिषद क्षेत्र में नि:शुल्क वितरित किये जाएंगे राष्ट्रध्वज तिरंगे

हर घर तिरंगा अभियान आज़ादी का अमृत महोत्सव विशेष

गंगापुर सिटी/ 12 अगस्त 2023 शनिवार/ देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संपूर्ण देश में 13 से 15 अगस्त 2023 तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान में गंगापुर सिटी नगरपरिषद क्षेत्र नसिया कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सौजन्य से गंगापुर सिटी नगरपरिषद क्षेत्र में संपूर्ण क्षेत्रवासियों से राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के संदेश के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश के प्रचार-प्रसार को गति देने हेतु राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे निशुल्क वितरित किये जाएंगे। राष्ट्रीय ध्वज को प्रत्येक शहर वासी से अपने-अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक फहराते हुए 15 अगस्त 2023 को सांयकाल नियमानुसार उतारने का भी आग्रह किया गया। साथ ही संस्थान द्वारा प्रत्येक शहरवासी से राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का ध्यान रखते हुए पैरों में नहीं पड़ने और गलत तरीके से उपयोग में लेने से बचने का आव्हान किया गया है!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now