“मदारेश्वर गौशाला “मै गौ भक्त भुवनेश पंड्या को बहनों द्वारा रक्षासूत्र बांधकर गौशाला मै 51 पौधे लगाए गए


कुशलगढ| विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज ” मदारेश्वर गौशाला ” मै गौ भक्त भुवनेश पंड्या को सभी बहनों द्वारा रक्षासूत्र बांधाकर गौशाला मै 51 पौधे लगाए गए और वहीं गौशाला मै कार्यरत जो कर्मचारी व मजदूरों को 251 पौधे वितरण किये गए और पौधे लगाए गए वहाँ उनको पानी देने की जिम्मेदारी भी दी गईं जिसमें उपस्थित गौशाला के गौ भक्त भुंवनेश पंड्या व विभागीय सतसंग प्रमुख श्रीमती मिथलेश जी कौशिक ज़िला बाल सस्कार प्रमुख साधना देवड़ा नगर दुर्गा वाहिनी संयोजिका सुनीता कौशिक शारदा पवार चंदा सिंह लता अहोरी सीता सभी मातृ शक्ति उपस्थित रही।


यह भी पढ़ें :  18वीं करणपुर पदयात्रा के पोस्टर का किया विमोचन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now