धर्मशरण बृजवासी बाबा ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
कामां। कस्बां क्षेत्र के एक बेसहारा गौवंश को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला एक बार फिर से सामने आया है। जिसपर इस गोली की घटना को लेकर गौसेवकों ने नाराजगी जताई है। वहीं तीर्थराज विमल कुण्ड के राधामुरली मनोहर मन्दिर के धर्मशरण बृजवासी बाबा ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है।
राधामुरली मनोहर मन्दिर के धर्मशरण बृजवासी बाबा ने बताया कि कामां डीग रोड स्थित राधास्वामी संत्सग भवन के निकट किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक गौवंश को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर गौसेवकों ने मौके पर पहंचकर निजी पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर उपचार शुरू कराया। और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाने के एएसआई सुगड सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं घायल गौवंश को बरसाना के मान मन्दिर की माता जी गौशाला की एम्बूलैंस मौके पर पहुंची। जहां घायल गौवंश को उपचार के लिए बरसाना के लिए रवाना किया गया।