Advertisement

बेसहारा गोवंशों का सहारा बना गौ संरक्षण केंद्र ओढ़गी तरहार -प्रधान प्रतिनिधि

बेसहारा गोवंशों का सहारा बना गौ संरक्षण केंद्र ओढ़गी तरहार -प्रधान प्रतिनिधि

प्रयागराज।जनपद के यमुनानगर विकास खंड शंकरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ओढ़गी तरहार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बड़े लाल प्रजापति ने कहा कि गौ सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है । जिसका मैं निर्वहन करना ही अपनी पहली प्राथमिकता समझता हूं।जिसके कारण हम लोग गायों की देखभाल के लिए गोपालको के अतिरिक्त खुद इनकी भूसा चारा चूनी का ध्यान देते हुए निर्वहन करता हूं । यहां तक कि ग्राम सभा के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे प्रधान प्रतिनिधि तो गोवंशों को चारा खुद अपने हाथों से खिलाते हैं ताकि गायों को उत्तम पौष्टिक आहार मिल सके एवं गाय तंदुरुस्त हो सके। जबकि हमारे यहां महिला ग्राम प्रधान सलिला प्रजापति द्वारा सारी व्यवस्था करने के साथ-साथ उत्तम पेयजल की व्यवस्था सुगमता पूर्वक की गई है।वहीं पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बड़े लाल प्रजापति ने कहा कि हम अपने गौशाला में पांच गोपालक नियुक्त होने के बावजूद भी खुद गायों की देखभाल करता हूं।ताकि गायों की अच्छी तरह से देखभाल हो सके। गो आश्रय स्थल पर गोवंश की देखभाल के लिए जिम्मेदारों द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए उन्हें प्रतिदिन भूसा चोकर के साथ-साथ हरा चारा खिलाया जा रहा है। और नेपियर ग्रास गौशाला के पास ही खेत में उगाई गई है जो पठारी क्षेत्र होने के बावजूद भी लहलहा रही है। देखा गया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गो आश्रय स्थल के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंशों की सही रूप से देखभाल की जाए यदि कोई भी गाय बीमार होती है तो उसकी जानकारी तत्काल दी जाए जिससे कि पशु चिकित्सक द्वारा समय से उसका इलाज कराया जा सके इस विषय पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि गोवंशों की व्यवस्थाओं में कहीं से भी कुछ परेशानियां उत्पन्न होती है तो उसे हम दूर करने के लिए प्रयासरत रहते हैं और सक्षम अधिकारियों के सतत प्रयास से ही इस गो आश्रय स्थल में बेसहारा गोवंश को सहारा मिल रहा है। जबकि हमारे यहां की गौशाला का अभी हाल ही में नव निर्माण हुआ है। गौ संरक्षण केंद्र में 180 जानवर पंजीकृत है लेकिन मौजूदा समय में लगभग 300 गोवंश हैं। अन्ना जानवर किसानों की खेती नजर झपकते ही सफाचट कर देते हैं ऐसे में प्रतिदिन गोवंशों की आवक बनी हुई है। जिसे देखते हुए सक्षम अधिकारियों के सतत प्रयास से गौशाला में नया सेड बनाया जा रहा है जिससे प्रतिदिन आ रहे अन्ना गोवंशों को गौ आश्रय स्थल में रहने की समुचित व्यवस्था बन सके।


error: Content is protected !!