नगर पालिका की लापरवाही से आए दिन हो रहे हैं हादसे
लेकिन आने वाले हैं चुनाव इसलिए नहीं दे रहा है नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान
नदबई-नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के कारण शहर में बेसहारा गोवंश के लिए जानलेवा साबित हो रही है। शहरभर में जगह-जगह खुले पड़े नाले अब हादसों को न्योता दे रहे हैं। प्रशासन की उदासीनता के कारण इन नालों को ढकवाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। रविवार सुबह एक बार फिर ऐसा ही हादसा वेयरहाउस रोड पर सामने आया, जहां एक गोवंश खुले नाले में गिर गया।
गौ सेवकों की तत्परता से बचा जीवन
गौ सेवक भानू ने बताया कि, वेयरहाउस रोड पर घूम रहा एक बेसहारा गोवंश अचानक खुले पड़े नाले में गिर गया। गिरने के बाद वह बुरी तरह से फंस गया और बाहर निकलने की कोशिश में बेतहाशा छटपटाने लगा। पास ही मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत स्थिति को समझते हुए नदबई के सक्रिय गौ सेवकों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गौ सेवक दिलीप और भानू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने बिना देरी किए रस्सों की मदद से गोवंश को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला। गनीमत रही कि, गोवंश को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन वह बुरी तरह घबरा गया था।
लगातार हो रहे हादसे, प्रशासन चुप
गौ सेवकों का कहना है कि, पिछले 3 महीनों में ऐसे दर्जनों हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई गोवंश गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन नालों को ढकने जैसे जरूरी कार्यों को लेकर गंभीर नहीं है।
गौ सेवक दिलीप ने कहा, “हम लगातार ऐसे हादसों में जानवरों को बचा रहे हैं, लेकिन कब तक? प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा इन मूक प्राणियों को भुगतना पड़ रहा है।”