गो सेवकों ने नाले में गिरे गोवंश को निकाल कर बचाई जान।

Support us By Sharing

रेलवे स्टेशन स्थिति रेलवे पार्किंग के पास रेलवे के नाले में गिरा गोवंश

 सवाई माधोपुर | 7 अगस्त दोपहर 2:00 रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे पार्किंग के पास रेलवे नाले में गोवंश गिरने से हड़प्पा मच गया गौ सेवा समिति के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा को स्थानीय लोगों ने सूचना दी सूचना पर गौ सेवक गोविंद नारायण शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाल गोवंश बुरी तरह से घायल अवस्था में नाले में गिर पड़ा था उपस्थित लोगों ने घेाषवक गोविंद नारायण शर्मा को अवगत कराया कि खुले नालों में होने के कारण गोवंश घायल अवस्था में नाले में पड़ा हुआ है तुरंत गोवंश को बचाने के लिए गौ सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से गोवंश को बाहर निकल गया पशु चिकित्सा के द्वारा उसका उपचार करा कर गोवंश को बचाया गया नगर परिषद एवं स्थानीय प्रशासन को बार-बार अवगत कराया गया कि खुले नालों को ढाका जाए जिससे बार-बार में गोवंश इनमें लगे और मृत्यु का शिकार ना हो लेकिन स्थानीय प्रशासन एवं नगर परिषद के जूते नहीं रहती है हम बार-बार अवगत कराते हैं कि स्थानीय प्रशासन इन खुले नालों को ढके एवं नगर परिषद क्षेत्र को कई बार ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शहर में घूम रहे आवारा गोवंश को एक स्थानीय जगह पर रखकर सुरक्षा एवं संरक्षण देने का कार्य करें जय गौ माता की


Support us By Sharing
error: Content is protected !!