Advertisement

‘One Nation, One Election’ पर बोले सीपी जोशी, कहा- देशहित में कोई भी मुद्दा हो विपक्ष हंगामा करता ही है


नई दिल्ली: चितौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी ने दिल्ली में वन नेशन वन इलेक्शन बिल को लेकर कहा कि ये बिल राष्ट्रहित के लिए है, एक साथ चुनाव होने से समय और पैसा कम खर्च होगा।

इस बिल पर विपक्ष के विरोध पर सीपी जोशी ने कहा कि देशहित में कोई भी मुद्दा हो विपक्ष हंगामा करता ही है। फिर चाहे राम मंदिर हो, धारा 370 हो, 3 तलाक हो या फिर एक देश एक चुनाव की बात होय।

आखिर क्यों विपक्ष नेहरू जी के समय ? वर्ष 1952, 1957, 1962 1967 का चुनाव एक देश एक चुनाव के आधार पर हुआ था। उसके बारे में बात क्यों नहीं करता विपक्ष ? आज देश में 5 साल तक चुनाव चलता है।

जिसके चलते काम रुकता है इसीलिए ये बिल बहुत महत्वपूर्ण है. वन नेशन वन इलेक्शन राष्ट्रहित में है. इसीलिए सभी सियासी दलों को देशहित में बिल के साथ आना चाहिए। ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर बोले सांसद सीपी जोशी, कहा-‘ये बिल राष्ट्रहित के लिए है, एक साथ चुनाव होने से समय और पैसा कम खर्च होगा।