नदबई सैनी समाज व राष्ट्रीय फुले बिग्रेड की ओर से हलैना रोड स्थित बनखंडी मन्दिर पर महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वीं जयन्ती मनाई गई। जिसका शुभारम्भ राष्ट्रीय फुले बिग्रेड संयोजक सी.पी.सैनी ने विधिवत पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया। बाद में राष्ट्रीय फुले बिग्रेड संयोजक ने महात्मा ज्योतिबा फुले के मार्गदर्शन पर चलते हुए समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा। वही, महिला व युवाओं को शिक्षित होकर, समाज की कुरीतियों को दूर करने व समाजोत्थान में भूमिका सुनिश्चित करने का आहृवान किया। इससे पहले नवयुवक मंडल की ओर से बाइक रैली निकालते हुए एकजुटता का आहृवान किया। बाद में बनखंडी मन्दिर पर आकर्षक झांकियों के बीच भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें आधा दर्जन से अधिक कलाकारों ने आकर्षक झांकियों के बीच भजनों की प्रस्तुति करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इससे पहले सैनी समाज अध्यक्ष बबलू सैनी के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्यों ने राष्ट्रीय फुले बिग्रेड संयोजक सी.पी.सैनी का माला-साफा व स्मृति चिंहृ भेंट करते हुए अभिनंदन किया। बाद में राष्ट्रीय फुले बिग्रेड संयोजक ने आपसी मतभेद दूर करते हुए समाज की एकजुटता रखने का संकल्प दिलाया। समारोह में फुले बिग्रेड जिला प्रभारी जगदीश सैनी, जिलाध्यक्ष रवि सैनी, पार्षद बादशाह सैनी, गोपाल सैनी, सोना सैनी, खिल्लूराम सैनी, सियाराम सैनी, प्रेमसिंह, चन्द्रशेखर सैनी, छोटेलाल सैनी आदि मौजूद रहे।