पीएम मोदी के प्रति दीवानगी, रिसोर्ट में दुब पर ही मोदी 2024 उकेर दिया


पीएम मोदी के प्रति दीवानगी, रिसोर्ट में दुब पर ही मोदी 2024 उकेर दिया

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ देश व दुनियां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बढ़ती जा रही दीवानगी के मद्देनजर भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी का क्रेज यह हो गया है कि हर कोई जहां मोदी मोदी कर रहा है वहीं एक काश्तकार ने अपने रिसोर्ट के फार्म हाउस में उद्यान को ही नरेंद्र मोदी को समर्पित कर मोदी 2024 की कटिंग कर दी है। अपने ही उद्यान में आकर्षक दूब को लगाकर उसकी कटिंग मोदी 2024 के रूप में करके उद्यान को ही आकर्षक रूप दिया है।
रायला के निकट स्थित मोतीबोर का खेड़ा निवासी हरफूलसिंह चोधरी पिछले 10 सालों से ही नरेंद्र मोदी के फेन रहे है। नरेद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर बार कुछ न कुछ नया करने को लालायित हरफूल सिंह चोधरी ने वर्तमान में आने वाले लोकसभा चुनाव का आगाज करते हुए अपने निजी उद्यान में मोदी 2024 की कटिंग करा एक आकर्षक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
चोधरी कहते है कि मोदी आज दुनियां में सर्वश्रेष्ठ नेता है। दुनियां में भारत को पुनः विश्व गुरू बनाने का प्रयास करके मोदी ने बताया कि भारत की ताकत आज भी दुनियां में है। जी 20 देशों की दिल्ली बैठक के बाद जो घोषणापत्र जारी करके दुनियां में भारत की साख को कायम किया है उससे प्रभावित होकर उन्होंने अपने रिर्सोट में 150 गुणा 150 फीट के उद्यान में मोदी 2024 को दूब की कटिंग में उकेर कर नवाचार किया है जो यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आकर्षित करता है। विशेषकर युवा देख कर यहां सेल्फी लेने से नहीं चुक रहे है।
हरफूल चोधरी इससे पूर्व यहां पर भारत का नक्शा, तिरंगा झंडा, सहित कई आकृितयांें को उकेर चुके है। हर बार नवाचार करने के कारण यहां लोगों को आना जाना जारी रहता है। चोधरी कहते है गांव गांव में मोदी के प्रति जो दीवानगी दिखती है उसके यह साफ है कि 2024 में पुनः नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में यही सरकार दोबारा सत्ता में आयेगी।

यह भी पढ़ें :  बाल व महिला चेतना समिति ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित किए स्वेटर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now