प्रयागराज। मुक्तिधाम योजना के लिए मिलने वाली लाखों की राशि का सही उपयोग न कर निर्माण कार्य में जमकर गड़बड़ी की जा रही है। गौरतलब है कि गांव-गांव में श्मशान घाट विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुक्तिधाम योजना शुरू की गई थी। जिसमें श्मशान घाट में चबूतरा तथा टीन सेड लगाने के लिए लाखों का बजट दिया जाता है। लेकिन पंचायत द्वारा श्मशान घाट के लिए मिली राशि का सही उपयोग न करके घटिया निर्माण कराया जा रहा है। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा प्रतापपुर में श्मशान घाट का निर्माण बेहद ही घटिया सामग्री से कराया जा रहा है। यमुना नदी की कछार की तरफ बुनियादी नीव की जोड़ाई पत्थर से की जा रही है जिसमें अनुपात से कम मात्रा में सीमेंट और बालू मिलाकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। बारिश के समय यमुना नदी में बाढ़ आने के बाद कभी भी कटान में पूरी दीवाल बह सकती है। जो पिलर खड़ा किया जा रहा है वह तीन सूत की जंगदार सरिया व घटिया बालू सीमेंट मटेरियल से बनाया जा रहा है। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह घटिया सामग्री से शमशान घाट का निर्माण करवाया जा रहा है जो कहीं ना कहीं सूवे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के ईमानदार छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जब से श्मशान घाट का निर्माण शुरू हुआ तब से अभी तक किसी जिम्मेदार ने अपनी जिम्मेदारी न निभाते हुए भौतिक परीक्षण नहीं किया जिससे निर्माण कार्य करवाने वालों के हौसले बुलंद है। लोगों ने विभागीय उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुरजोर मांग की है कि शमशान घाट का निरीक्षण व भौतिक परीक्षण कर घटिया सामग्री से करवाए जा रहे निर्माण कार्य का जांच कर दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें