चैंटोली में रात्रिकालीन क्रिकेट मैच का शुभारम्भ
विजेता को 31 हजार एवं उप विजेता 21 हजार का ईनाम
भरतपुर|जय हिन्द क्रिकेट क्लब एवं गांव के क्रिकेट प्रेमियों की ओर से गांव चैंटोली में तृतीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बौराज के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथि जगदीश मीणा बौराज ने कहा क्रिकेट विश्व में सर्वाधिक प्रिय खेल है,ये युवा वर्ग का सबसे प्रिय खेल है। खेलों से देश,समाज व परिवार में भाईचारा और देशभक्ति व समाज सेवा की भावनाए जागरूक होती है। ऐसे आयोजन से भारतीय संस्कृति व प्राचीन खेल व मनोरंजन के प्रति युवा पीढी में जागरूकता आती है। आज जिस तरफ देखा जाए,उसी तरफ क्रिकेट मैच होते तथा बच्चा-युवा आदि खेलते नजर आते है। उन्होने कहा कि चैंटोली में लगातार तीसरी बार रात्रिकालीन क्रिकेट मैच होना और युवाओं में जोश कायम होना,ये गर्व की बात है। मै आयोजक और गांव के लोगों सहित क्रिकेट मैच खेल रही टीम के खिलाडियों का धन्यवाद देता हूं। उन्होने कहा कि मैच में हार-जीत के चिन्ता नही करे,मैच में हार-जीत सुनिश्चित है। खिलाडी को स्वयं के खेल के प्रदर्शन की चिन्ता अधिक करनी चाहिए। उन्होने कहा कि मैच के फाइनल में विजेता टीम को मेरे द्वारा पुरूस्कार दिया जाऐगा। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधी रामखिलाडी जाटव,सुमरन गुर्जर झालाटाला,राहुल मीणा,बबलू कंचनपुरा,राॅकी सिंह पथैना आदि मौजूद रहे।