क्रिकेट के महाकुंभ जीपीएल 9 का हुआ शुभारंभ


गंगापुर सिटी 5 जनवरी 2025 रविवार को सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल के खेल ग्राउंड पर गंगापुर सिटी के क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम संयोजक कपिल गौतम ने बताया कि जीपीएल-9 का उद्घाटन 8:30 बजे सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल खेल ग्राउंड पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह जी गुर्जर रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ योगेश गुप्ता तथा नगर सभापति शिवरतन अग्रवाल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
दिन का पहला मैच ओपो मास्टर ब्लास्टर तथा एफसीए डोमिनेटर्स के मध्य खेला गया। जिसमें एफसीए डोमिनेटर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जिसमें ओपो मास्टर ब्लास्टर ने अपनी पारीकी अच्छी शुरुआत करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाएं जिसमें अनस तथा सौरभ ने अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी एफसीए डोमिनेटर्स की शुरुआत अच्छी लगी और टीम के सभी खिलाड़ी अच्छी लय के साथ बल्लेबाजी नहीं कर पाए और पूरी टीम 133 रन पर आउट हो गई। जिसमें झंडू ने 34 रन तथा अमित ने 29 रन की पारी खेली।
इस मैच के बॉलर ऑफ द मैच अब्दुल कलाम रहे,जिन्होंने शानदार तीन विकट लिए, तथा कैच ऑफ द मैच जय गुर्जर रहे और सिक्स ऑफ द मैच अमित भारद्वाज रहे।एवं मैच की हीरो अर्थात मैन ऑफ द मैच अब्दुल कलाम रहे।

यह भी पढ़ें :  नगर परिषद् टीम ने वेयर हाउस कॉलोनी के प्लाट संख्या बी 39, 51 एवं 52 भूखण्डों से हटाया अवैध अतिक्रमण

इसके बाद दिन का दूसरा मैच जीजीसी हंटर्स तथा जीसी रॉयल रेंजर्स के मध्य खेला गया। इस मैच के टॉस के बॉस भरतलाल मीणा रहे। जीजीसी हंटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें टीम के सलामी बल्लेबाजों ने बड़े धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और युवराज के 39 रन तथा कृष्ण कुमार के शानदार अर्धशतक की बदौलत पूरी टीम ने 154 रन बनाएं।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीजीसी रॉयल रेंजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके तीन विकेट बहुत जल्दी गिर गए उसके बाद पिंटू ने अपनी पारी से टीम को संभाला और धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन पिंटू के आउट होने के बाद टीम फिर से बिखर गई, लेकिन अंत में भागीरथ की धुआंधार तेज तर्रार पारी की बदौलत जीजीसी रॉयल रेंजर्स ने यह मैच दो विकेट से जीत लिया।
इस मैच की मैन ऑफ द मैच भागीरथ मीणा रहे जिन्होंने धुआंधार 39 रन बनाए तथा अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पांच विकेट लिए।
मैच के दौरान नई दिशा सोसाइटी के सभी कमेटी मेंबर उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now