सवाई माधोपुर 27 नवम्बर। महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज भरतपुर के निर्देषानुसार श्रीमती ममता गुप्ता आई०पी०एस० पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये दो दिवसीय ऐरिया डोमिनेषन विषेष अभियान के दौरान रामकुमार कस्वां आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व उदय सिंह मीना आरपीएस सी0ओ0 शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में हरिमन मीना उ0नि0 थानाधिकारी थाना कुण्डेरा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा प्रकरण संख्या 72/2023 धारा 3/25(6)(7), 5/25, 9/25 आमर््स एक्ट में वांछित पांच हजार रूपये इनामी अपराधी अनिल पुत्र श्रीमन मीना उम्र 27 साल निवासी आगर्डी, थाना सदर करौली जिला करौली को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस प्रकरण में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। जबकि मामले में वाछिंत चल रहे अनिल मीना पर पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अनिल मीना अन्य राज्यों से हथिायार लाकर हथियारों की तस्करी करने के मामले में वांछित चल रहा था।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।