मारपीट कर हत्या के मामलें में दस हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार


गिरफ्तार ईनामी बदमाश बीलोंट निवासी रोहित उर्फ रितु सिंह, राजमार्ग पर डहरामोड समीप से गिरफ्तार

नदबई, 22 मई। लखनपुर क्षेत्र के गांव पहरसर में ट्यूबवैल पर संदिग्ध स्थिति में शव मिलने के मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार दस हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आगरा-जयपुर राजमार्ग स्थित डहरामोड़ से गांव बीलोंट निवासी रोहित उर्फ रितु उर्फ घुंडी पुत्र गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। कार्रवाई दौरान आरोपी युवक ने भागने का प्रयास किया। इसी दौरान चोट लगने से आरोपी खेत में गिर गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 10 मई की रात गिरफ्तार आरोपी रोहित उर्फ रितु सिंह व पप्पू उर्फ गूंगा पुत्र हरनाम सैन ने पहरसर निवासी मृतक सरमन शर्मा के ट्यूबवैल पर एक साथ मिलकर शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते गिरफ्तार आरोपी रोहित उर्फ रितु सिंह व पप्पू उर्फ गूंगा ने मारपीट कर सरमन शर्मा की हत्या कर दी। मामलें में पुलिस ने पप्पू उर्फ गूंगा को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया। जबकि, मुख्य आरोपी का सुराग नही लगने पर पुलिस अधीक्षक ने दस हजार का ईनाम घोषित किया। बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित उर्फ रितु को गिरफ्तार किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now