सवाई माधोपुर 28 नवम्बर। जिले में वांछित अपराधियों व इनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत रामकुमार कस्वां आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व उदय सिंह मीना आरपीएस वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में हरिमन मीना उ0नि0 थानाधिकारी थाना कुण्डेरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण सख्या 72/2023 धारा 3/25(6)(7), 5/25, 9/25 आर्मस एक्ट में वांछित पांच हजार रूपये के इनामी अपराधी सूरज कुमार उर्फ रैना पुत्र मांगीलाल मीना उम्र 26 साल निवासी कांकराई थाना आंगई जिला धोलपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अन्य राज्यों से हथियार लाकर तस्करी करने के इस मामले में आर्मस एक्ट में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। इस मामले में सूरज कुमार उर्फ रैना मीना पर जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।