जगह-जगह गंदगी के लगे हुए ढेर दे रहे गवाही
बार्डो में जमा गंदगी एवं बदबू से परेशान बार्डवासी व व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
जबकि नगरपालिका नदबई में सुबह एवं शाम की शिफ्ट में सैकड़ों सफाई कर्मचारी हैं कार्यरत रिकॉर्ड में
कचरा उठाने हेतु अनेकों प्रकार के वाहन संचालित हैं कागजों में
नदबई. जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर एवं कालोनियों में भरा हुआ बरसात का पानी, तथा कचरे एवं कीचड़ से अवरुद्ध नालों की बरसात के मौसम से पूर्व ही सफाई ना कराये जाने के कारण गंदगी के कारण ओवरफ्लो होने के कारण सड़कों पर जमा गंदा पानी नगर पालिका नदबई के जिम्मेदारों की अनदेखी एवं लापरवाही को लगातार रूप से प्रकट कर रहा है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा निरंतर कस्बा वासियों को भुगतना पड़ रहा है। कस्बे की इसी महत्वपूर्ण समस्या का नगरपालिका के जिम्मेदारों द्वारा समाधान ना किए जाने से त्रस्त होकर वार्ड वासियों एवं व्यापाUरियों द्वारा मंगलवार को कचरे के ढेर के पास खड़े होकर नगरपालिका नदबई की लचर सफाई व्यवस्था के विरोध