नदबई नगर पालिका में सफाई के लिए करोड़ों का खर्च, फिर भी जस का तस है मर्ज

Support us By Sharing

जगह-जगह गंदगी के लगे हुए ढेर दे रहे गवाही

बार्डो में जमा गंदगी एवं बदबू से परेशान बार्डवासी व व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

जबकि नगरपालिका नदबई में सुबह एवं शाम की शिफ्ट में सैकड़ों सफाई कर्मचारी हैं कार्यरत रिकॉर्ड में

कचरा उठाने हेतु अनेकों प्रकार के वाहन संचालित हैं कागजों में

नदबई. जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर एवं कालोनियों में भरा हुआ बरसात का पानी, तथा कचरे एवं कीचड़ से अवरुद्ध नालों की बरसात के मौसम से पूर्व ही सफाई ना कराये जाने के कारण गंदगी के कारण ओवरफ्लो होने के कारण सड़कों पर जमा गंदा पानी नगर पालिका नदबई के जिम्मेदारों की अनदेखी एवं लापरवाही को लगातार रूप से प्रकट कर रहा है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा निरंतर कस्बा वासियों को भुगतना पड़ रहा है। कस्बे की इसी महत्वपूर्ण समस्या का नगरपालिका के जिम्मेदारों द्वारा समाधान ना किए जाने से त्रस्त होकर वार्ड वासियों एवं व्यापारियों द्वारा मंगलवार को कचरे के ढेर के पास खड़े होकर नगरपालिका नदबई की लचर सफाई व्यवस्था के विरोध में पीएनबी बैंक के पीछे स्थित
कस्बे के वार्ड नंबर 24 के निवासियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।

कई महीनों से पीएनबी के पीछे स्थित आबादी क्षेत्र में लगा है गंदगी का ढेर

नगर पालिका क्षेत्र के निवासी लोगों का कहना है कि पीएनबी नदबई के पीछे स्थित वार्ड नंबर 24 की कॉलोनियों में गंदगी का ढेर लगा हुआ रहता है। जिस के कारण आवासीय क्षेत्र में आने वाली बदबू एवं कीड़े मकोड़ों तथा मच्छरों से वार्ड वासी विगत लंबे समय से परेशान हैं। साथ ही जमा कचरे के ढेर पर आवारा पशुओं का लगा हुआ जमावडा प्रमुख रास्तों से आवागमन करने वाले बार्ड वासियों सहित कस्बे के अन्य लोगों के रास्ते को अवरुद्ध करके रखता है। कचरे के ढेर के आसपास घूमते हुए आवारा सुअर व गोवंश के कारण अनेकों दुर्घटनाएं पूर्व में हो चुकी है। इसका खामियाजा अभी तक अनेकों लोग भुगत रहे हैं ।कई बार नगर पालिका प्रशासन को शिकायत किए जाने के बावजूद भी समस्या जस की तस है।

नगर पालिका प्रशासन शिकायतो के बावजूद भी आखिर क्यू नहीं कर पा रहा सफाई व्यवस्था को सुचारू

राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपए का बजट नदबई नगर पालिका में सफाई व्यवस्था हेतु प्रदान किया गया है। और जिसके लिए नगर पालिका नदबई द्वारा सुबह एवं सांय की शिफ्ट में अलग-अलग सफाई कर्मचारियों सहित कचरा उठाने के लिए प्रयोग में लिए जा रहे अनेकों संसाधनों का बजट हर माह उठाया जा रहा है। तो आखिर क्यों कस्बा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। साथ ही शिकायतों के बावजूद भी नगर पालिका के जिम्मेदार आखिर क्यों नहीं कर पा रहे हैं सफाई व्यवस्था का समाधान।।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *