अग्रसेन जयंती शोभायात्रा में उमड़ा सैलाब

Support us By Sharing

हर्षोल्लास के साथ मनाई अग्रसेन महाराज की जयंती, प्रभात फेरी, ध्वजारोहण आमसभा कार्यक्रम किए आयोजित; ढोल नगाड़ों बैंड बाजे के साथ निकली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा, आकर्षक सजीव झांकियों ने मनमोहा

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा ३ सितम्बर। अग्रसेन महोत्सव के तहत समिति की ओर से सुबह 5:30 बजे बद्रीनाथजी मंदिर अग्रवाल खंडेलवाल ट्रस्ट से मदन मोहन अभिकर्ता कैलाशचंद संजय आर्य के संयोजन में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में उदेई मोड़ व मिर्जापुर समिति भी पुरानी अनाज मंडी सीताराम मंदिर पर सम्मलित हो गई। इसके बाद अग्रवाल खंडेलवाल ट्रस्ट पर मुख्य अतिथी कृष्णानंद बजाज करौली वाले ने ध्वजारोहण किया गया इस मौके समाज के सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे इसके बाद 8 बजे अग्रवाल भवन ट्रस्ट पर मुख्य अतिथि त्रिलोकचंद अग्रवाल आर ए एस , अभिषेक बंसल सी ए भवन ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश चंद्र रायपुर के सानिध्य में ध्वजारोहण किया गया प्रातः 9:00 बजे अग्रसेन सेवा सदन उदेई मोड़ सूरजमल सलेमपुर वाले हनुमान गर्ग गोविंद प्रसाद द्वारा ध्वजारोहण किया गया अग्रवाल कन्या महाविद्यालय ध्वजारोहण कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर रितेश अग्रवाल वजीरपुर वाले रहे दोपहर एक बजे अग्रवाल समाज की आमसभा अग्रवाल भवन में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि दामोदर लाल एडवोकेट, सभा में अग्रवाल समाज की सभी संस्थाओं के प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। साथ ही जयंती महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर भामाशाहों का भी सम्मानित किया गया। आमसभा में सेवा धिकारी की माला की बोली लगाई। सभा में समाज अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद गुट्टा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग मिर्जापुर समाज अध्यक्ष चंद्रभान स्वास्तिक पंकज मंगलम शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद बी ओ भवन ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश रायपुर कर्मचारी परिषद अध्यक्ष राधा मोहन गोयल गोविंद बरनाला प्रेमचंद तलवाड़ा वेद प्रकाश मंगल विष्णु अध्यापक ओमप्रकाश धर्म कांटा मदन मोहन गोठड़ा वाले बच्चू लाल गर्ग प्रकाश ठेकेदार अरविंद पत्रकार दीपक पाटोली मदन मोहन जितेंद्र बुक सेलर राजकुमार गोयनका दीनदयाल बैंक वाले दिनेश सेवा , अरविंद सिंघल रामगोपाल सिंगारपुर वाले गोपाल बैराड़ा रमेश सर मथुरा कमलेश बैराड़ा सुरेंद्र मित्तल ओम प्रकाश सर मथुरा मोहनलाल, इंदरलाल एडवोकेट, राधेश्याम बुक सेलर संजय गर्ग, अशोक मंगल मंगती लाल गुप्ता, गोपाललाल गुप्ता, हरिओम भगत, बाबूलाल, प्यारेलाल गर्ग दीनदयाल मच्छीपुरा अशोक वैद्य भगवान अडूदा महेश सर्वेयर नवल बरिया सतीश कुंदन अग्रवाल सहित समाज के सैकड़ो गणमान्य बंधु उपस्थित थे आमसभा में अग्रवाल समाज के सुधार के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई आम सभा का संचालन अरविंद पत्रकार द्वारा किया गया।

शोभायात्रा निकाली

आमसभा के बाद अग्रसेन महाराज की पूरी शान के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें ऊंट, घोड़े और आकर्षक झांकियां सजाई गई। आकर्षक सजीव झांकिया में अग्रसेन महाराज के दो रथ शिव पार्वती, नरसिंह भगवान,गणेश जी शिव पार्वती की परिक्रमा देते हुए, राधा कृष्ण शिव गणो के साथ शिव जी महारानी लक्ष्मी बाई राम दरबार अग्रसेन के 18 पुत्रों की सजीव झांकियां सहित एक दर्जन झांकियां शोभा यात्रा में शामिल हुई शोभायात्रा में शामिल उत्साही युवक बैंडबाजों और डीजे पर नाचते गाते हुए चल रहे थे शोभा यात्रा में शामिल समाज की महिलाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था समाज समिति उदेई मोड़ से शोभायात्रा ओसवाल नाका फव्वारा चौक होते हुए पुरानी अनाज मंडी सीताराम मंदिर पर पहुंची और मुख्य शोभायात्रा में शामिल हो गई शोभायात्रा में नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल पूर्व उपसभापति दीपक सिंगल महिला मंडल जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा गर्ग पदमा अग्रवाल सरोज गर्ग आलोक एडवोकेट भगवान सहाय सिंगल लक्ष्मी नारायण प्रॉपर्टी,अग्रवाल समाज समिति उदेई मोड़ समाज समिति मिर्जापुर समाज समिति अग्रवाल शिक्षण संस्थान एवं विभिन्न अग्रवाल संगठनों के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण महिला पुरुष युवा बच्चों सहित हजारों की संख्या में अग्रवाल समाज के गणमान्य बंधु शामिल हुए शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्टेशन मार्ग महेश टॉकीज के पास पुरानी अनाज मंडी व्यापार मंडल के पास खारी बाजार चौपड़ बाजार बालाजी चौक एवं जयपुर मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा कर एवं जलपान व अल्पाहार कराकर स्वागत किया शोभा यात्रा का एक छौर देवी स्टोर पर तो एक छौर कैलाश टॉकीज पर था एक छोर कैलाश टॉकीज पर आगे का छौर अग्रवाल कन्या महाविद्यालय पर पहुंच गया शोभा यात्रा ने मुख्य बाजारों से होते हुए बालाजी चौक ट्रक यूनियन ईदगाह मोड़ से जयपुर रोड स्थित अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर पर पहुंच कर समापन कार्यक्रम में स्वागत कर सभी को अल्पाहार कराया।


Support us By Sharing