तलवाड़ा बैंक ऑफ बड़ौदा में भीड़, केवायसी को लेकर परेशान

Support us By Sharing

तलवाड़ा । बांसवाड़ा डूंगरपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा तलवाड़ा में बैंक ग्राहकों की उमड़ी भीड़। सुबह से ही केश काउंटर पर महिलाओ ओर पुरषों की कतार में घंटो तक खड़े होकर प्रतीक्षा करते हुए। के वाई सी के चक्कर में कई खाते बंद हो गए। दीपिका त्रिवेदी ने बताया कि के वाइसी होने पर भी बैंक ऑफ बड़ौदा में कंप्यूटर में अपडेट नहीं बताने पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपडेट हो तो रुपए निकल सकते है। ऐसे में बैंक ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।24 घंटे होने के बाद भी केवायसी नहीं होना बता रहे हैं बल्कि मोबाइल पर साकेसफुल मैसेज बता रहा है। बैंक में नही। बेक प्रबंधक चेनाराम चौधरी ने बताया कि आजकल तेकनोल्जी के चलते परेशान हैं, बैंक में स्टॉफ की भी कमी खल रही है। दूसरी ओर सरवर नही होने पर भारी समस्या हम सभी को झेलनी पड़ रही है। हम भी यही चाहते हैं कि हमारा ग्राहक संतुष्ट हो।


Support us By Sharing