गौवर्धन गौशाला में गौसेवा और सूर्योपासना के पर्व पर लगा गौभक्तों का तांता
बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: गोवर्धन गौशाला तलवाडा मे आज मकर संक्रांति महापर्व पर गौमाताओं को हरा चारा, गुड़ रोटी, हरे चने ,पालक मेथी अपने हाथों से खिलाने व गौसेवार्थ समर्पण के लिए सुबह से ही गौभक्तों की आवाजाही बनी रही।प्रातः काल पंडित शेलेन्द्र व्यास के निर्देशन में सामूहिक गौपूजन , गौग्रास भोग व सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ पर्व की शुरुआत हुई। आज गौमाताओं के लिए कुवैत से गौभक्त दीपक सिंह चौहान की ओर से 51 किलोग्राम गुड़ , 2 क्विंटल दलिया ,11 लीटर तेल के साथ 2 किलो काजू, 2 किलो बादाम , 25 कोलोग्राम सिंगदाने , 5 किलो मखाने , 5 किलो ग्राम खोपरा 5 किलो खजूर आदि से विशेष गौग्रास तैयार किया गया जिसे उपस्थित गौभक्तों ने अपने हाथों से गौमाताओं को खिलाया मकर संक्रांति सूर्य उपासना का पर्व है आज दिन में सूर्यसहस्त्रणाम एवं गौपुष्टि हवन भी किया गया। महापर्व पर आयोजित कार्यक्रमों में ईश्वरलाल टेलर, चंदा बहन पंड्या, विनय टेलर, अंजनी टेलर, पुरुषोत्तम धोबी प्रकाश राठोड़ ,माही सीमेंट से दीपक त्रिवेदी, सोहनसिंह, बड़ोदिया से विपुल ठाकुर, प्रदीप त्रिवेदी व गौरक्षा दल के कार्यकर्ता व गौभक्त शामिल हुए ,सूर्यदेव व गौमाता की आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन हुआ ये जानकारी जगदीश पी व्यास प्रवक्ता गोवर्धन गौशाला तलवाडा ने दी।