उनियारा।टोंक जिले के उनियारा उपखंड ग्राम पंचायत चौरु हर वर्ष की भांति इस भी वीर तेजाजी महाराज ग्राम पंचायत चौरु के मेले में लोगों ने लोक देवता तेजाजी के ढोक लगा परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। तेजाजी महाराज के मेले के शुरू होने से एक दिन पूर्व रविवार को बैंडबाजों के साथ पूरे गांव में तेजाजी महाराज की बिंदौरी निकाली गई। शुक्रवार को सुबह से ही कस्बे सहित चौरु,पचाला,कासमपुरा,शहीदाबाद, लसाड़िया,बेगमपुर, रहमानगर आदि गांवों से ग्रामीणों का कार,जुगाड़,बाइक,पैदल आना प्रारम्भ हो गया था। देखते ही देखते श्रद्धालुओं की तादाद हजारों में पहुंच गई। तेजाजी महाराज के मन्दिर में परिक्रमा लगा ढोक दे भक्त अपने परिवार की कुशलता की कामना कर रहे थे।वहीं मेला चौरु, पचाला,कासमपुरा,शहीदाबाद,लसाडिया,आदि गांवों से आए भजन गायक मंडलियां तेजाजी के भजनों का गायन कर रही थी।मेले में जहरीले कीटों के दंश से पीडित लोगों की तांतिया काटी गई। मेले में कमेटी द्वारा छाया पानी की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। मेला में अनेक सामानों की दुकानें लगी हुई थी, जिन पर ग्रामीण महिलाएं बच्चों की खरीदारी करने के लिए भीड़ लगी हुई थी। वहीं जानकारी अनुसार तेजा दशमी पर गुरुवार को कस्बे के ग्राम पंचायत चौरु में तेजाजी महाराज की बिंदोरी निकाली गई। अलगोजा की धुन के साथ निकली बिंदोरी में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। लोक देवता तेजाजी महाराज की बिंदोरी मुख्य मार्गों से गुजरते हुए तेजाजी मन्दिर पहुंची। तेजा दशमी पर शुक्रवार को कस्बे सहित क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरु में तेजाजी महाराज की बिंदोरी निकाली गई। ढोल बाजों के साथ निकली यात्रा में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। में तेजाजी महाराज की शोभायात्रा मार्गों से बालाजी मंदिर से रवाना होते हुए अलगोजा डीजे बाजे के साथ तेजाजी महाराज की यात्रा अन्य मार्ग से होकर गुजरते हुए तेजाजी मन्दिर पहुंची। जहां पर दर्शन करने ग्रामीणों की कतार लगी रही। दूसरी ओर तेजाजी महाराज का मेला परवान पर रहा। कस्बे में स्थित तेजाजी मंदिर पर वीर तेजाजी का मेला आयोजित किया गया। जहां पर भजन कीर्तन हुए साथ ही श्रद्धालुओं ने प्रसादी चढ़ाकर मनौती मांगी। इस दौरान तेजाजी के भक्तों की लंबी कतारें लगी रही।तेजाजी गोठिया ने जहरीले कीड़ों के बंद काटे।इस अवसर पर मेला समिति द्वारा भामाशाहों एवं तेजाजी जी गायकों का स्वागत सत्कार किया गया। देखते ही देखते श्रद्धालुओं की तादाद में पहुंच कर मेला परवान चढ़ा।इस दौरान तेजाजी के मेले के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि देवली उनियारा विधानसभा सीट कांग्रेस की उम्मीदवारी जता रहे एन एस यू आइ के पूर्व जिलाध्यक्ष जसराम मीणा ने संबोधित करते हुए कहा इस आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता बढ़ती है। पूर्व जिलाध्यक्ष जसराम मीणा ने चौरु तेजा दशमी के मेला के अवसर पर मेला समिति द्वारा स्वागत सत्कार किया। मेला समिति का धन्यवाद दिया है। इस दौरान,रमेश मीणा,विनोद कालोतिया,बहादुर मीणा,मुरारी लाल सैनी,चिरंजी लाल सैनी,बनवारी यादव,कमलेश पुजारी,शंकर,प्रेमराज,आदि अन्य मेला समिति के कार्यकर्ता भी मोजूद रहें।