लालापुर मनकामेश्वर धाम में सायंकालीन आरती में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
भव्य श्रृंगार पूजन के साथ संपन्न हुई आरती
ब्यूरो राजदेव द्विवेदी/ प्रयागराज। श्रावण के पुरुषोत्तम मास में यहां प्रत्येक दिन भक्तों का आवागमन बना रहता है सुबह शाम दोपहर की विधिक आरती होती है अनेक प्रकार के फूलों से भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार होता है। क्षेत्रीय आस पास के श्रद्धालु एकत्रित होते हैं। आरती समिति के द्वारा दिनों दिन आरती कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की जा रही है। गुरुवार को भगवान भोलेनाथ को चांदी का छत्र एवं मुकुट,कुंडल, आदि आभूषणों से सुसज्जित किया गया। आरती समिति के अध्यक्ष आशीष शुक्ला द्वारा आरती संपन्न हुई भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार शंकर विश्वकर्मा द्वारा प्रत्येक दिन सुसज्जित किया जाता है। बल्लू बेशी महराज द्वारा कार्यक्रम संचालित किया जाता है। लालापुर तरहार का यह बहुत पुराना प्रसिद्ध धाम है ऐसी ऐसी मान्यता है कि यहां पर सच्चे मन से जो भी व्यक्ति जिस भावना से भगवान भोलेनाथ से अपनी कामना करता है उसकी मुरादें भगवान भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं। भगवान भोलेनाथ को प्रत्येक दिन अलग अलग प्रकार का भोग लगाया जाता है। गोंइसरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र पांडे, बल्लू बेशी, बोड़ा भाई, मनसुख पांडे, सीताराम पांडे, देवी महाराज, जुगुन त्रिपाठी, रामू त्रिपाठी, आशीष शुक्ला एडवोकेट, संजय धर द्विवेदी, दीपक पांडे सहित सैकड़ो भक्ति आरती के इस मौके पर शामिल रहे।