ध्यान साधक ने लिए चार द्रव्य से अधिक नही लेने का संकल्प
पेसवानी, नव वर्ष 2024 शुभ शुभारंभ पर शहर के महाप्रज्ञ विहार में शासनश्री मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में तेरापंथ सभा और तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सौ मिनिट में चार कार्यक्रम आयोजित हुए
इस अवसर पर ध्यान साधक शासनश्री मुनि सुरेश कुमार ने नव वर्ष पर आध्यात्मिक मंगल कामना देते हुए आज स्वयं समीक्षा करे कि बीते अतीत में मुझसे कही कुछ ऐसा तो नहीं हुआ जिससे किसी का दिल दुखा हो | मुनिप्रवर ने कहा — मोबाइल मोपेड और मूवी की दुनिया में विवेक की सीमा तय करे ताकि बाकी जीवन मुस्कुराते हुए जी सके
मुनि संबोध कुमार मेधांश ने बीते वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा – अतीत प्रेरणा, आज समीक्षा,आने वाला कल डिजाइनिंग का है , चुनौतियां बहुत है खुद को इतना पॉजिटिव बनाए कि चुनौतियों के बीच होठों पर मुस्कुराहट उतर आए
मुनि सिद्धप्रज्ञ ने तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाते हुए कहा – अध्यात्म है तो शांति है वर्ष के पहले दिन का सामायिक से शुभारंभ शुभ भविष्य का संकेत है , हममें ढेरो सारी शक्तियां है साधना उन्हें पहचानने का रास्ता है
तेरापंथ सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत, ते.यू.प अध्यक्ष विक्रम पगारिया, मंत्री भूपेश खमेसरा, टी.पी.एफ अध्यक्ष अरुण कोठारी, टी पी एक मंत्री राजेन्द्र के चंडालिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बालेल, मंत्री ज्योति कच्छारा, तेरापंथी महासभा सदस्य महेन्द्र सिंघवी, अ.भा.ते.यु.प सदस्य संदीप हिंगड़ ने भावपूर्ण विचारों से नव वर्ष की शुभकामना दी।
जैन तेरापंथ कैलेंडर का लोकार्पण
इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद द्वारा प्रकाशित जैन तेरापंथ कैलेंडर 24 का लोकार्पण मुनिवृंद के सन्निध्य में तेरापंथ समाज की संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। मंच संचालन सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने किया।
जैन तेरापंथ कैलेंडर का लोकार्पण
इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद द्वारा प्रकाशित जैन तेरापंथ कैलेंडर 24 का लोकार्पण मुनिवृंद के सन्निध्य में तेरापंथ समाज की संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा किया गया