शाहपुरा में आयुर्वेदिक स्त्री रोग शिविर में रोगियों की उमड़ी भीड़


शाहपुरा में आयुर्वेदिक स्त्री रोग शिविर में रोगियों की उमड़ी भीड़

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ आयुर्वेद विभाग एवं सद्भावना सेवा ट्रस्ट भीलवाड़ा और स्माईल फाऊंडेशन के तत्वावधान में शाहपुरा के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में स्त्री रोग व निसंतानता के तीन दिवसीय निशुल्क शिविर का उद्घाटन स्नेहलता धारीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर में दो दिन में 120 रोगी आये। आयुर्वेदिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ.प्रियदर्शनी शर्मा ने बताया कि बच्चेदानी में गांठ, पीसीओडी, श्वेत प्रदर और निःसंतानता का आयुर्वेदिक दवाइयों व प्राचीन उपचार विधियों से इलाज किया जा रहा है। शिविर में ट्रस्ट अध्यक्ष कमला चैधरी ने आयुर्वेदिक औषधि पर भरोसा करते हुए बताया ऐसे शिविरों की नितांत आवश्यकता है जो बिना किसी साइड इफेक्ट के मरीज को स्वस्थ कर रही है औषधियाँ निशुल्क स्माइल फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर लाड देवी लोढा, बलवीर चैरड़िया, प्रमिला नैनावटी, डाॅ. महिमा भी उपस्थित रहे ।


यह भी पढ़ें :  केवी विद्युत लाइन हटाने की मांग, ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now