बयाना में हरिकीर्तन दंगल में उमड़ी लोगों की भीड़, पौराणिक कथाओं को सुना रहे गायक कलाकार


बयाना। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में बयाना कोली समाज की ओर से भीतरबाड़ी स्थित अथाई पर हर साल की तरह 36 घन्टे का 38वां जवाबी हरि कीर्तन दंगल सोमवार को अपने परवान पर रहा। कीर्तन दंगल को सुनने के लिए कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। दंगल में गायक कलाकार विभिन्न पौराणिक कथाओं को अनूठे अंदाज में सुना रहे हैं। हरिकीर्तन दंगल में मदनलाल पंजाबी एंड पार्टी वैर, जेपी शर्मा एंड पार्टी हाथरस, राजाराम पटोदा एंड पार्टी महावीरजी और करुणा शर्मा एंड पार्टी हाथरस की कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं। जिसमें गायक कलाकार वाद्य यंत्रों के साथ विभिन्न ऐतिहासिक और पौराणिक प्रसंगों का अनोखे अंदाज में गायकी के माध्यम से वर्णन कर रहे हैं। कीर्तन दंगल को देखने के लिए कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है। दंगल सुनने आने वाले लोगों के लिए आयोजन कमेटी की ओर से शिकंजी का भी वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकी सजाकर रंगीन झालरों से सजावट की गई है।


यह भी पढ़ें :  भगवान परशुराम का जन्मदिन मनाया हर्षोल्लास के साथ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now