समर कार्निवाल मेले में उमड रही है लोगों की भीड


लोग परिवार सहित फास्ट फूड व झूलों का ले रहे हैं आनंद

जयपुर शहर वासियों को समर कार्निवाल मेले में उचित रेट पर आनंद दिलवाना मुख्य धैय- बाबूभाई सैनी

जयपुर- मानसरोवर स्थित सिटी पार्क के पास अपेक्स कॉलेज के सामने, हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड बीटी रोड पर समर कार्निवाल मेले में शहर भर से लोग परिवार के साथ मेले का लुप्त उठाने पहुंच रहे हैं। कार्निवाल मेला संचालक बाबू भाई सैनी ने बताया कि इस मेले का मुख्य आकर्षण इसका प्रवेश द्वार है। यहां परिवार के मनोरंजन के लिए फनजोन में भूत बंगला, क्रॉस झूला, ज्वाइंट व्हील, ट्विस्टर झूला सहित लजीज जायकेदार व्यंजनों से भरपूर फूड कोर्ट भी है। वहीं बाबू भाई सैनी ने बताया कि मेले में फैक्ट्री टेंट व्यावसायिक दुकानें, गृह उपयोगी ज्वेलरी, खिलौने, रेडीमेड कपड़े, हैंडीक्राफ्ट, गृह उद्योग की वस्तुएं, किताबों का मेला, बेस्ट सेलर बुक के मूल्य पर 20 से 50% तक की छूट, रॉयल आर्यन खुर्जा क्रोकरी पर 30% छूट, रोमांचकारी झूले, घरेलू समान जैसे किचन के आइटम, गमले, कपड़े एवं इत्यादी समान भी उचित रेट एवं सस्ते दामों में मिल रहा है। इस समर कार्निवाल मेले में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है और लोग फास्ट फूड एवं झूलों का आनंद लेकर जरूरतमंद चीजों की भी खरीददारी करते हुऐ नजर आ रहे है। बाजार से सस्ती रेट में हर सामान इस मेले में मिल रहा है। मेले के संचालक बाबू भाई सैनी का कहना है कि इस समर फेस्टिवल में, जयपुर शहर के लोगों को सस्ती दर पर घरेलू सामान एवं बच्चों को झूलों का आनंद व फास्ट फूड का आनंद उचित रेट पर दिलवाना हमारा मुख्य धेय है।

यह भी पढ़ें :  मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now