सेवानिवृत्ति होकर गांव पहुचे सीआरपीएफ जवान का स्वागत


आतिशबाजी कर स्वागत मै बजाए ढोल- नगाड़े, जुलूस निकालकर ले गये घर;  टोंक जिले साडागांव कस्बे के निवासी हेमराज माली हेड कांस्टेबल सीआरपीएफ से हुएं सेवानिवृत्ति

सीआरपीएफ जवान के स्वागत में देशभक्ति गानों एवं डिजे ढोल नगाड़ो से पुष्प वर्षा के साथ निकाला जुलूस; सीआरपीएफ जवान ने 20 वर्ष 3 माह 14 दिन की नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्ति

टोंक। देश सेवा मे अपनी जान तक कुर्बान कर देने वाले वीर जवानों के लिए लोगो के दिलों मे कितना प्यार,आदर व सत्कार होता है ये तस्वीर टोंक जिले क्षेत्र के समीप साडागाव कस्बे में दिखने को मिली।जहाँ केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र मध्यप्रदेश से सेवानिवृत्त होकर घर पहुचे जवान का ग्रामीणों ने अपनी पलकों पर बिठाया ओर फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया। इस दौरान घर से कुछ दूरी पर जवान के वाहन को ग्रामीणों ने रोका और फूल – मालाओ से उसका स्वागत किया।मौके पर लोगों ने आतिशबाजी की और ढोल नगाड़े भी बजवाये।सभी ने जवान को तिलक लगाया और फूल माला पहनाई तथा जुलूस निकालकर घर तक ले गये । घर पर परिवार के लोगो ने स्वागत की तैयारियां भी कर रखी थी जानकारी अनुसार सांडागांव कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर निवासी हेमराज माली के स्वागत में देशभक्ति गानों एवं डिजे ढोल नगाड़ो से पुष्प वर्षा के साथ सीआरपीएफ जवान का कस्बे में जुलूस निकाला गया।

यह भी पढ़ें :  ईको वैन में लगा सिलेंडर फटा धमाके से बाज़ार में मची भगदड़ आग बुझाने गया युवक झुलसा
सेवानिवृत्ति होकर गांव पहुचे सीआरपीएफ जवान का स्वागत

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल हेमराज माली जॉइनिंग से लेकर सेवानिवृत्ति तक का सफर

दर असल,हेमराज माली टोंक जिले साडागांव के रहने वाले हेमराज माली सीआरपीएफ मे हेड कांस्टेबल से भर्ती हुए थे ओर आज (हेड कांस्टेबल सीआरपीएफ) से सेवानिवृत्त हुए।18 अक्टूबर 2004 में सीआरपीएफ में शामिल हुए हेमराज माली ने अजमेर में ज्वाइनिंग के बाद जालंधर पंजाब में ट्रैनिंग की और बाद में छटी बटालियन में कर्नाटक,त्रिपुरा,जम्मू कश्मीर सेंटर ट्रेनिंग कॉलेज नीमच में,मध्य प्रदेश बटालियन, पुलवामा,कश्मीर,वीएस बटालियन,अमेठी,उत्तर प्रदेश व बेंगलुरु,कर्नाटक,केंद्र नीमच में 2025 मध्य प्रदेश में जैसे क्षैत्रो में तैनात रहे।कर्नाटक रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र नीमच में जनवरी 2025 को ग्रुप केंद्र मध्य प्रदेश से 20 वर्ष की नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्ति हो गये ।सेवा पूर्ण करने के बाद असिस्टेंट कमांडेंट कुलदीप यादव ने हेमराज माली हेड कांस्टेबल सीआरपीएफ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा कि सीआरपीएफ अपने कमियों को सदा याद रखती है।उनके दुख तकलीफ में यह बल सदा उनके साथ खड़ा रहता है । बल केवल सेवा के दौरान नहीं बल्कि अंतिम वक्त में भी अपने पूर्व कार्मिको के साथ रहता है। उन्होंने नि: स्वार्थ भाव से देश की सेवा की है।उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।इस दौरान मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट कुलदीप यादव,इंस्पेक्टर रामकिशोर डूडी,सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह,प्रकाश चंद वर्मा,रफीक अहमद,सब इंस्पेक्टर मदन सिंह,अन्य जवान सहित उपस्थित रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now