अवैध रूप से उगाए गए 96 गांजो के पौधों की खेती पकड़ी
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र की बौंली पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हनुतिया गांव के पास एक खेत पर पुलिस टीम के साथ दबिश देकर अवैध रूप से उगाए गए 96 गांजे के पौधों की खेती पकड़ी है। बौंली सीओ मीना मीणा आरपीएस ने बताया कि सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड़ अभियान के तहत गुरुवार को बौंली पुलिस की टीम ने बौंली थाना अंतर्गत हनुतिया गांव के पास एक खेत में मुखबरी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 96 गांजा के अवैध रूप से पौधों की खेती पकड़ी हैं। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही गांजे की खेती करने वाले लोग फरार हो गए इन पौधों का वजन करीब साढे 13 किलोग्राम है। पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।