सांस्कृतिक मंत्रालय शिक्षकों को दे रहा कठपुतली कला का प्रशिक्षण

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 10 सितम्बर। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा में कठपुतली कला की भूमिका का भी उल्लेख किया गया है शिक्षा नीति में स्पष्ट किया गया है कि प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य के लिए पुतली कला एक महत्वपूर्ण सहायक सामग्री हो सकती है।
पुतली कला की इस महत्ता को देखते हुए सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (सीसीआरटी) नई दिल्ली द्वारा देश भर के सेवारत शिक्षकों को देशभर में स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों पर इस विद्या का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। सीसीआरटी के क्षेत्रीय केंद्र हैदराबाद में चल रहे प्रशिक्षण में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुश्तला में कार्यरत शिक्षक ओम प्रकाश मीना एनईपी 2020 के अनुरूप शिक्षा में पुतली कला की भूमिका विषय में प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण में विभिन्न राज्यों के 55 संभागी भाग ले रहे हैं।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!