मेरा माटी मेरा देश के तहत आजाद पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रयागराज।आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम (दिनांक 09 से 16 अगस्त, 2023) का प्रदर्शन शनिवार 12 अगस्त, 2023 को शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज में शाम 4 बजे से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन में आज लोक बिरहा कलाकार इंद्रजीत पटेल और साथियों द्वारा धन्य धन्य मोरे देश के जवानव….तीनों लोको में हमार धरती……सावन में सैया ऐब न हो…..जैसे लोकप्रिय बिरहा द्वारा सफल कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर चंद्रबली पटेल, अश्विनी पटेल बीजेपी अध्यक्ष काशी प्रांत पिछड़ा मोर्चा वीरेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी, डॉ अंगद पटेल, रत्नेश द्विवेदी , हरिश्चंद्र दुबे, मुकेश कुमार रोशन लाल, शुभम कुमार, राजू सिंह सहित संस्कृत विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक प्रयागराज द्वारा किया गया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।