लोक कलाकारों एवं विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने बिखेरे देशभक्ति के रंग
भरतपुर। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या एवं हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर आयोजित सांस्कृति संध्या में लोक कलाकारों एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये देशभक्तिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम में मंच पर सतरंगी संस्कृति साकार हो उठी। एक से बढ़कर देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति से बुधवार को यूआईटी ऑडिटोरियम तालियों की गडगडाहट से गुंजायमान रहा। जिला प्रशासन, पर्यटन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सचिव नगर विकास न्यास ऋषभ मंडल, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव एवं अन्य अतिथिगण द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रविकुमार, एसीईओ जिला परिषद शैलेन्द्रसिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारती भारद्वाज, उप निदेशक पर्यटन संजय जौहरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मधु भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी बंसल, एडीईओ निलमा छाबडा, उपजिला शा. शि. अधिकारी विजयसिंह, व.शा शिक्षा अधिकारी तेजवीरसिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सांस्कृतिक संध्या में आजादी के अमृत महोत्सव के में हर घर तिरंगा अभियान के तहत समारोह में उपस्थित सभी नागरिकों को तिरंगा शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों से हर घर तिरंगा फहराकर घर-घर में देशभक्ति का संदेश पहुंचाने का आव्हान किया गया।