विश्वकर्मा जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


सवाई माधोपुर 10 फरवरी। जिला मुख्यालय के शहर स्थित गोवर्धननाथ केशवराय मंदिर में 10 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती समारोह आयोजित हुआ।
मंदिर समिति के अध्यक्ष हीरालाल जांगिड़ ने बताया कि एक दिन पूर्व मंदिर परिसर में रात्रि भजन संध्या आयोजित की गई ओर सोमवार को सुबह पूर्ण विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के साथ हवन का कार्यकर्म किया गया। जिसके बाद दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें छोटे बच्चों के द्वारा भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैलाश जांगिड़, अशोक जांगिड़, मुकलेश जांगिड़, शंभु जांगिड़, कपिल जांगिड़ सहित समाज के महिला पुरूष मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now