सवाई माधोपुर 10 फरवरी। जिला मुख्यालय के शहर स्थित गोवर्धननाथ केशवराय मंदिर में 10 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती समारोह आयोजित हुआ।
मंदिर समिति के अध्यक्ष हीरालाल जांगिड़ ने बताया कि एक दिन पूर्व मंदिर परिसर में रात्रि भजन संध्या आयोजित की गई ओर सोमवार को सुबह पूर्ण विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के साथ हवन का कार्यकर्म किया गया। जिसके बाद दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें छोटे बच्चों के द्वारा भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैलाश जांगिड़, अशोक जांगिड़, मुकलेश जांगिड़, शंभु जांगिड़, कपिल जांगिड़ सहित समाज के महिला पुरूष मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।