विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
वृक्षारोपण कर किया गया भामाशाहों का सम्मान
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मत्स्य धाम डिबस्या मोड़, गंगापुर सिटी में आदिवासी मीना सेवा संघ के तत्वाधान में प्रातः 9.00 बजे से आदिवासी ध्वज फहराकर विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत की।
मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीना ने सभी आदिवासी समाज के लोगों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इसके बाद आदिवासी समाज की लोक संस्कृति के गायन सुड्डा दंगल के माध्यम से प्रस्तुत किये गये। धार्मिक कथाओं का व्याख्यान अपनी भाषा मंे सुनाया जिसको सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। सुड्डा दंगल पार्टी भीखाराम मीना डेंडा बसेड़ी, किशन मास्टर नांदरी, नेमीचन्द मीना सलोना, आदि मेड़ियाओं ने धार्मिक कथाओं पर आधारित अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। हजारों की संख्या मंे आदिवासी समाज के बन्धुओं ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना व समस्त पंच पटेलों ने मीन भगवान के मंदिर के निर्माण में सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। साथ ही मणिपुर राज्य में आदिवासी समाज की माता-बहनों को निवृस्त्र करने उनकी जघन्य हत्याऐं की गई, उन मृतकों के सम्मान में ईश्वर से उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई। ठीक सायं 4.15 बजे मीन भगवान जो कि विष्णु भगवान के प्रथम अवतार हैं, उनकी धूप दीप प्रज्वलित करके विशाल महाआरती की गई। पूरा मत्स्य धाम मीन भगवान के जयकारों से गूंज उठा। हजारों की तादाद मंे गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के अलावा गंगापुर जिले के आसपास के सभी गांवों के बुजुर्ग, माता-बहनों व युवा साथियों ने इस कार्यक्रम मंे हिस्सा लेकर लुत्फ उठाया। इसके पश्चात समस्त आदिवासी समाज के बन्धुओं ने मीन भगवान की भोजन प्रसादी गृहण की।
विधायक मीना ने सम्बोधित करते हुए सभी आदिवासी समाज के बन्धुओं का आभार प्रकट कर निर्माणाधीन मीन भगवान के मंदिर मंे अधिक से अधिक सहयोग करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर समस्त गांवों के पंच-पटेल, युवा साथी, माता-बहनों एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच, जिला परिषद सदस्य एवं आदिवासी समाज की माता बहनें रंग-बिरंगी भेषभूषा में अपनी आदिवासी संस्कृति का परिचय दिया।