अग्रवाल महिला समिति के द्वारा आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कामां। कस्बें की अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अग्रवाल महिला समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संतरा देवी की अध्यक्षता व बीना सिंघल के मुख्यआतिथ्य व अग्रवाल समाज के अध्यक्ष लालचंद सिंघल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अग्रवाल समाज की महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अग्रवाल समाज के छोटे छोटे बच्चों ने फैन्सी डैस प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं अग्रवाल समाज की महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा धार्मिक भजनों पर राधाकृष्ण,कृष्ण यशोदा,कृष्ण सुदामा सहित अन्य झांकिया प्रस्तुत कर सांस्कृतिक प्रस्तुत दी गई। कार्यक्रम में सूरजमल वकील,बृजमोहन गर्ग,अनिज बंसल,रमेश मंगला,योगेश मंगला,चन्द्रशेखर बंसल,अंशु अग्रवाल,ललिता अग्रवाल सहित समाज महिलाएं व बालिकाएं मौजूद थी।
फोटो-कामां की अग्रवाल धर्मशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती महिलाएं।