बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर जिले के प्रतिष्ठित मीणा समाज द्वारा की जा रही महापंचायतो के निर्णय से विशेष जागरूकता के परिणाम तत्काल सामने आते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में बौंली उपखंड मुख्यालय के हनुमतपुरा गांव के अंकित मीणा की सगाई रश्म 16 मार्च रविवार को चौथ का बरवाड़ा तहसील के रुपनगर की सोनू मीणा के साथ संपन्न हुई, इस दौरान वधु पक्ष ने अपनी सामर्थता के अनुसार अपनी पुत्री के विवाह के लिए कुछ भेंट स्वरूप नगदी व अन्य सामान देने लगे, लेकिन वर पक्ष ने यह सभी नगदी व सामान वापस लौट कर मात्र एक रुपए के सुकून से सगाई समारोह की रश्म पुरी की। विद्यित रहे युवक अंकित मीणा वर्तमान केंद्र सरकार के राजस्व मंत्रालय में कस्टम अधिकारी एवं जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर हैं, उनके पिता बौंली ब्लॉक के सांख्यिकी अधिकारी है, उनके भाई अमित मीणा आईआईटी रूकड़ी में सिविल इंजीनियर है, उनकी बड़ी बहन प्रियंका आइसीआइसीआइ बैंक मैनेजर थी, छोटी बहन डॉक्टर अंकित मीणा व उनके पति डॉक्टर रामजीलाल मीणा टोंक जिले के उनियारा उपखंड पर डॉक्टर हैं। सगाई रश्म के दौरान वधू पक्ष के मात्र पांच परिजनों, रिश्तेदार ही शामिल थे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।