समाज की महापंचायतो से जागरूकता, कस्टम अधिकारी ने की ₹1 में सगाई की रस्म पूरी


 बौंली, बामनवास।  सवाई माधोपुर जिले के प्रतिष्ठित मीणा समाज द्वारा की जा रही महापंचायतो के निर्णय से विशेष जागरूकता के परिणाम तत्काल सामने आते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में बौंली उपखंड मुख्यालय के हनुमतपुरा गांव के अंकित मीणा की सगाई रश्म 16 मार्च रविवार को चौथ का बरवाड़ा तहसील के रुपनगर की सोनू मीणा के साथ संपन्न हुई, इस दौरान वधु पक्ष ने अपनी सामर्थता के अनुसार अपनी पुत्री के विवाह के लिए कुछ भेंट स्वरूप नगदी व अन्य सामान देने लगे, लेकिन वर पक्ष ने यह सभी नगदी व सामान वापस लौट कर मात्र एक रुपए के सुकून से सगाई समारोह की रश्म पुरी की। विद्यित रहे युवक अंकित मीणा वर्तमान केंद्र सरकार के राजस्व मंत्रालय में कस्टम अधिकारी एवं जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर हैं, उनके पिता बौंली ब्लॉक के सांख्यिकी अधिकारी है, उनके भाई अमित मीणा आईआईटी रूकड़ी में सिविल इंजीनियर है, उनकी बड़ी बहन प्रियंका आइसीआइसीआइ बैंक मैनेजर थी, छोटी बहन डॉक्टर अंकित मीणा व उनके पति डॉक्टर रामजीलाल मीणा टोंक जिले के उनियारा उपखंड पर डॉक्टर हैं। सगाई रश्म के दौरान वधू पक्ष के मात्र पांच परिजनों, रिश्तेदार ही शामिल थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now