समर्पण भाव से ग्राहक जागरण और पीड़ित ग्रहको की सेवा करें


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। बांसवाड़ा में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला बैठक में स्वामी विवेकानंद जयंती पर निधि समर्पण और युवा दिवस मुख्य अतिथि गजेंद्र प्रसाद गौड और विशिष्ट अतिथि परमेश्वर लाल भावसार तथा जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत भावसार की अध्यक्षता में जवाहर पुल स्थित बी एम एस कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर गौड ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलकर दरिद्र नारायण की सेवा करने तथा संगठन की गतिविधियों को चलाने के लिए कार्यकर्ताओं को तन मन धन से समर्पण भाव से कार्य करने का आव्हान किया।जिला संगठन मंत्री परमेश्वर लाल भावसार ने संगठनात्मक कार्य पद्धति एवं कार्यकर्ताओं को ग्राहक जागरण एवं पीड़ित ग्राहको को राहत देने के लिए नियमित रूप से समर्पित भाव से कार्य करने पर जोर दिया। जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत भावसार ने कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग करने,ग्राहक जागरण पखवाड़ा मनाने तथा ग्राहकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए पंचायत की नगर,तहसीलो एवं जिला इकाइयों का गठन कर सक्रिय कर संगठनात्मक विस्तार करने पर विमर्श किया।कार्यक्रम में संगठन हेतु समर्पण निधि गजेंद्र प्रसाद गॉड, परमेश्वरलाल भावसार, लक्ष्मीकांत भावसार,डॉ. कमलेश शर्मा, खुश व्यास, एड्वोकेट दिनेश जोशी,बापू लाल गर्ग,निखिल दोसी आदि कार्यकर्ताओं द्वारा निधि समर्पण करते हुए अपने विचार रखे । बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ कमलेश शर्मा ने किया तथा आभार जिलामंत्री खुश व्यास ने व्यक्त किया। ये जानकारी जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत भावसार ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now