अनूठे समर्थक का संकल्प पूरा होने पर 6 साल बाद कटवाई दाढ़ी और बाल


विधायक राजेंद्र गुर्जर ने अपने हाथों से पहनाई चप्पल

देवली, उनियारा।अशोक सैनी। अपने नेता के प्रति समर्थकों व कार्यकर्ताओं में कितना समर्पण और दिवानगी है, वो इस तस्वीर के माध्यम से देखा जा सकता हैं।विधायक राजेन्द्र गुर्जर के एक अनूठे समर्थक ने 6 साल पहले अनोखा प्रण लिया था कि जब तक उनके नेता फ़िर से जीत दर्ज़ नहीं करते तक वे अपनी दाढ़ी और बाल नहीं कटवाएंगे। वहीं 2 साल पहलें पैरो में चप्पल पहनना भीं छोड़ दी थी,तब से ही समर्थक ने ना तो अपनी दाढ़ी व बाल कटवाए हैं और ना ही पैरो में चप्पल पहनी है। देवली-उनियारा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर की ऐतिहासिक जीत के बाद विनोद माहूर का 6 साल बाद संकल्प पूरा हुआ था।जिस पर उन्होंने रविवार को अपने इष्ट देव सिरोही तेजाजी मंदिर में अपने दाढ़ी और बाल कटवाए और कार्यकर्ताओं व भक्तों के लिए भोजन प्रसादी भीं की।विधायक राजेंद्र गुर्जर ने खुद अपने हाथों से समर्थक विनोद को चप्पल पहनाई।

संकल्प पूरा होने पर 6 साल बाद कटवाए दाढ़ी और बाल

देवली उपखंड के सिरोही गांव निवासी विनोद माहूर ने अपने इष्ट तेजाजी महाराज के समक्ष ये प्रण लिया था की जब तक भाईसाहब राजेन्द्र गुर्जर देवली-उनियारा से फ़िर से जीत नहीं जाते तब तक वह अपने बाल और दाढ़ी नहीं कटवाएगा। विनोद ने बताया की ये प्रण 6 साल पहले 2018 में लिया था और 2 साल पहलें उन्होंने पैरों में चप्पल पहनना भी छोड़ दी। उप चुनाव में राजेन्द्र गुर्जर की जीत के बाद उनका संकल्प पूरा हुआ हैं। जिस पर उन्होंने रविवार को अपने इष्ट देव सिरोही में अपने दाढ़ी और बाल कटवाएं तथा भक्तों एंव कार्यकर्ताओं के लिए भोजन प्रसादी भीं की।

यह भी पढ़ें :  गणतंत्र दिवस पर अवधेश गुप्ता को राज्यपाल ने किया सम्मानित

इसलिए लिया था संकल्प

विनोद महावर से जब पूछा गया उन्होंने ये प्रण क्यों लिया तो उन्होंने बताया कि छ: साल पहलें उनकी पत्नी का ऑपरेशन होना था और उनका नाम भामाशाह कार्ड में नहीं था। इस ऑपरेशन में बिना कार्ड के उनका क़रीब 5 लाख का खर्चा आ रहा था।इसके बाद उन्होंने राजेन्द्र गुर्जर को फोन किया और अपनी दिक्कत बताई तो उन्होंने एक फोन से ही उनका नाम कार्ड में जुड़वा दिया जिससे उनकी पत्नी का ऑपरेशन के बाद सही ठीक हो गई। इसके बाद 2018 में राजेंद्र गुर्जर के चुनाव हारने के बाद उन्होंने प्रण लिया कि जब तक वें फ़िर से जीतेंगे नहीं तक तक वह अपनी दाढ़ी व बाल नहीं कटवाएंगे। वहीं दो साल पूर्व पैरों में चप्पल पहनना भी छोड़ दी थी। जिसके बाद 2024 उप चुनाव में राजेन्द्र गुर्जर की देवली उनियारा सीट से फ़िर से जीत दर्ज के बाद विधायक बनने से उनका संकल्प पूरा हुआ हैं। विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ता ही मेरी असली पूंजी हैं। विनोद सहित अन्य सभी समर्पित कार्यकर्ताओं के दृढ़संकल्प के कारण ही मुझे फ़िर से क्षैत्र की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now