साइबर जागरूकता दिवस मनाया
सवाई माधोपुर 4 जनवरी। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के बारहवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत 4 जनवरी को क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक ए के दुग्गल के नेतृत्व में साइबर जागरूकता दिवस मनाया गया।
इसके अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय के आईटी विभाग प्रमुख पवन कुमार द्वारा सवाई माधोपुर में स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में साइबर जागरूकता संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। बैंक द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाकर विजताओं को पुरस्कार वितरण किये गये। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत अधिकारी सर्वेंद्र कुमार, राहुल शर्मा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार नसीर मोहम्मद मौजूद रहे। बैंक द्वारा आगामी कार्यदिवस में ग्राम चैपाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्राहक संगोष्ठी व 6 जनवरी को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा मानटाउन में हैल्थ चेकअप का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।