बौंली, बामनवास। क्षेत्र के बौंली- निवाई सड़क मार्ग पर बांस पुलिया एवं टोरडा ग्राम के देवनारायण मंदिर प्रांगण के बाहर बौंली पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड एंटीवायरस के तहत ग्रामीणों को साइबर जागरूकता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बौंली थाना प्रभारी राधा रमण गुप्ता ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ बांस पुलिया एवं टोरडा गांव के देवनारायण मंदिर प्रांगण पर जाकर साइबर शील्ड ऑपरेशन के तहत ग्रामीणों को साइबर जागरूकता की जानकारी दी।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।