बौंली, बामनवास। क्षेत्र के बौंली- निवाई सड़क मार्ग पर बांस पुलिया एवं टोरडा ग्राम के देवनारायण मंदिर प्रांगण के बाहर बौंली पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड एंटीवायरस के तहत ग्रामीणों को साइबर जागरूकता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बौंली थाना प्रभारी राधा रमण गुप्ता ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ बांस पुलिया एवं टोरडा गांव के देवनारायण मंदिर प्रांगण पर जाकर साइबर शील्ड ऑपरेशन के तहत ग्रामीणों को साइबर जागरूकता की जानकारी दी।