सवाई माधोपुर 5 नवम्बर। जिले में चलाए जा रहे साईबर ठगी करने वाले अपराधियो की धरपकड अभियान एन्टीवायरस के तहत सूरवाल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति साईबर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके पास से दो एण्ड्रोईड मोबाईल तथा एक मोटरसाईकिल को जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश उ०नि० मय जाप्ता कानि. हनुमानाराम व राजेन्द्र सिह द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी मोटर साईकिल पल्सर 220 सीसी को रूकवाकर चैक किया तो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम हर्ष पुत्र तेजराम मीना निवासी जटवाड़ा कलां थाना सूरवाल सवाई माधोपुर बताया। जिसके पास मोटर साईकिल के कोई कागजात नहीं थे। उसके पास मिले दो एन्ड्रोयड मोबाईलों को चैक किया तो उनमें ऐप्लीकेशन इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम, वाट्सएप आदि में विभिन्न मोबाईल नम्बरों की चैटों में इन्वेस्ट करने के नाम पर रुपये डबल करने, ऑनलाईन सट्टा का प्रलोभन देना तथा ग्राहकों से जरिये स्कैन प्राप्त हुये पैसों को अपने खाते में पैसे डालवाने के साक्ष्य मिलने पर दोनो मोबाईल फोन व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 226/2024 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस, 66सी, 66डी आईटी एक्ट, 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।