Cyclone Biparjoy Rajasthan : राजस्थान में बिपरजॉय से फ्लाइट-ट्रेनें रद्द, कई जिलों में बारिश जारी; उत्तर भारत में दो हफ्ते की देरी से पहुंचेगा मानसून

Support us By Sharing

Cyclone Biparjoy Rajasthan: राजस्थान में बिपरजॉय से फ्लाइट-ट्रेनें रद्द, कई जिलों में बारिश जारी; उत्तर भारत में दो हफ्ते की देरी से पहुंचेगा मानसून

अभी खत्म नहीं हुआ है बिपरजॉय, रेगिस्तान में दिखा रहा कहर, उत्तर भारत में दो हफ्ते की देरी से पहुंचेगा मानसून.!

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से गुजरात के तटीय इलाकों के 9 जिलों में भारी नुकसान की आशंका है लेकिन असल चिंता ये नहीं है, सवाल ये है कि इसकी वजह से मानसून कितना लेट होगा, और इसका कहां प्रभाव पडेगा.?
Cyclone Biparjoy : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय शनिवार 17 जून की सुबह राजस्थान पहुंच चुका है और 65 किमी की रफ्तार के साथ जोधपुर की ओर बढ़ रहा है। इस तूफान की वजह से सभी रक्षा और बचाव एजेंसियां अलर्ट पर हैं, तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ये दावा कर रहा है कि जल्द ही यह तूफान खत्म हो जाएगा।
हालांकि इस तूफान से मानसून पर क्या प्रभाव पड़ा है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका है।
बिपरजॉय सबसे पहले अरब सागर में 4 जून को भारतीय समय रात साढ़े 11 बजे केरल के कोझिकोड से 982 किमी दूर और कच्छ से लगभग 1500 किमी दूर शुरू हुआ था और इसने शुक्रवार 15 जून को शाम साढ़े 5 बजे कच्छ जिले में लैंड हिट किया था।

अभी कहां है बिपरजॉय.?

खबर लिखे जाने तक हमारी सैटेलाइट एनालिसिस के आधार पर बिपरजॉय तूफान तेजी से जोधपुर की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो यह निम्न दाब वाले क्षेत्र में है और अगले 36 घंटों में इसके धीमे पड़कर खत्म हो जाने की संभावना है. लेकिन इसके साथ ही इलाके में तेज हवाएं चल रही हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि अभी इसकी जितनी रफ्तार है उसके वजह से पानी से भरे बादल आने वाले 12 घंटों में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है।
बिपरजॉय का मानसून पर क्या असर पडेगा.?
बिपरजॉय तूफान ने काफी तेजी के साथ मानसून बनने के लिए कारक हवाओं पर प्रभाव डाला है। जैसा कि अगर आप उपरोक्त तस्वीरों को देखेंगे तो आप पाएंगे कि बिपरजॉय की वजह से अरब सागर से उठने वाली मानसून लहरें जो केरल में जून के पहले हफ्ते बारिश की वजह बनते हुए मध्य भारत पहुंचती हैं। वह हवाएं अब तमिलनाडु के रास्ते बंगाल की खाड़ी और फिर बांग्लादेश के रास्ते नॉर्थ ईस्ट और वहां से वह हिमालय की श्रृंखलाओं से टकराने के बाद पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों से गुजरते हुए बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश और आस-पास के इलाकों में बरसने वाली थी।
लेकिन बिपरजॉय की वजह से जब ये हवाएं दिल्ली के रास्ते पूर्वी उत्तर प्रदेश पहुंचेगी तो ये हवाएं उत्तर पूर्वी मध्य भारत में आपस में टकरा जाएंगी और ऐसे में तीन स्थितियां बनेंगी।
1. यह मानसून को वापस बंगाल की खाड़ी में धकेल देगा, जिससे मानसून में एक-दो हफ्ते की देरी हो सकती है।
2. यह मानसून को आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के तटीय क्षेत्रों में मोड़ सकती हैं,
3. या ये हवाएं नेपाल की ओर मुड़ सकती हैं और वहां पर भारी बारिश की वजह बन सकती हैं जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने का खतरा है। जो बिहार और पश्चिम बंगाल में भी असर डाल सकता है।
यानी देश के इन 5 मैदानी राज्यों में समय पर बारिश नहीं होगी, या कम बारिश होगी जिससे की इन इलाकों में खाद्यान्न उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा। यानी इससे सबसे ज्यादा किसान प्रभावित होंगे। मानसून की देरी से फसलों के उत्पादन पर या उनकी लागत पर सीधा प्रभाव पड़ता है।

Cyclone Biparjoy Rajasthan Photo: Google

Cyclone Biparjoy : राजस्थान में बिपरजॉय से फ्लाइट-ट्रेनें रद्द, कई जिलों में बारिश जारी, इतनी हुई बरसात


Rajasthan Cyclone Biparjoy Update: बिपरजॉय तूफान के असर से राजस्थान के बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और जालोर जिले में तेज बारिश हो रही है। यहां 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल रही है। प्रदेश के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
अपडेट
बिपरजॉय चक्रवात के कारण राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। 17 जून को सुबह 8:30 बजे दर्ज बारिश के अनुसार पिछले 24 घंटों में बाड़मेर, सिरोही, जालौर और उदयपुर जिले में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई है। माउंट आबू सिरोही में भारी बारिश दर्ज की गई है।

यहां हुई इतनी बारिश मिलीमीटर में

• माउंट आबू, सिरोही: 210
• माउंट आबू, तहसील, सिरोही: 135
• सेड़वा, बाड़मेर: 136
• रानीवाड़ा, जालौर: 110
• बीदासर, चूरू: 76
• रेवदर, सिरोही: 68
• सांचौर, जालौर: 59
• पिंडवाड़ा, सिरोही: 57.2
• गिरवा, उदयपुर: 49
• गुंदा, उदयपुर: 49
• जालौर: 47
• जसवंतपुरा, जालौर: 46
• सिणधरी,बाड़मेर: 46
• डीडवाना नागौर: 23
• बाड़मेर: 39
• चौहटन, बाड़मेर: 39
• आबूरोड, सिरोही: 38
• कोटडा, उदयपुर: 35

Cyclone Biparjoy Rajasthan Photo: Google

5 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली और जोधपुर में बारिश के साथ 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 14 जिलों- जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में बादल गरजने के साथ बारिश और 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार को सुबह से ही बाड़मेर, सिरोही और राजसमंद में भारी बारिश का हो रही है। अजमेर और उदयपुर संभाग में 200 एमएम तक बारिश की संभावना जताई गई है। 18 जून को जैसलमेर और बाड़मेर में इस चक्रवात का असर कुछ कम होगा। लेकिन, 19 जून को भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। 20 जून को पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

सभी जिलों में 3 दिन का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सभी जिलों में 3 दिन अलर्ट जारी किया है। 19-20 जून तक चक्रवात का असर रहेगा। शनिवार से कई जिलों में बारिश होने के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। जोधपुर में जिला प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं। महंगाई राहत कैंप भी 3 दिन के लिए स्थगित किए गए हैं । स्टेट ओपन स्कूल में 2 दिन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

Cyclone Biparjoy Rajasthan Photo: Google

10 से ज्यादा जिलों में रुक रुककर बारिश जारी

तूफान के असर से बाड़मेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोही, कोटा, डूंगरपुर, बीकानेर में बारिश हुई। प्रदेश के करीब 10 जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जालौर के चितलवाना में सर्वाधिक 3 इंच, पाली के सुमेरपुर, सिरोही के शिवगंज और माउंट आबू में भी एक-एक इंच बारिश हुई है। राजधानी जयपुर में भी देर रात और शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई।

जोधपुर में ये रहेगा बंद

जोधपुर में जिला कलक्टर और अध्यक्ष,आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण जोधपुर हिमांशु गुप्ता ने बिपर जॉय चक्रवात की चेतावनी के मद्देनजर आदेश जारी कर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं, कोचिंग संस्थाओं, जिम, पर्यटन स्थलों और समर कैंप आदि को आज 17 जून को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश की अवहेलना करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द…

1. गाडी संख्या 09461, गांधीधाम-अमृतसर एक्सप्रेस 16.06.23
2. गाडी संख्या 09462, अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस 17.06.23
3. गाडी संख्या 04841, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस 17.06.23
4. गाडी संख्या 04842, भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23
.गाडी संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस 17.06.23
6. गाडी संख्या 14894, पालनपुर- जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23
7. गाडी संख्या 04881, बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस 17.06.23
8. गाडी संख्या 04882, मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23
9. गाडी संख्या 14895, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23
10. गाडी संख्या 14896, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23
11. गाडी संख्या 04839, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23
12. गाडी संख्या 04840, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17 और 18.06.23
13. गाडी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23
14. गाडी संख्या 04844, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23
बिपरजॉय तूफान के कारण अजमेर में 18 जून को होने वाली आर्मी की भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है। डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि कायड़ विश्राम स्थली पर कैंडिडेट को अब 24 जून की रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन जिलों में हो रही बारिश

प्रदेश के बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और जालोर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। यहां 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है।
Cyclone Biparjoy: राजस्थान में बिपरजॉय से फ्लाइट-ट्रेनें रद्द, कई जिलों में बारिश जारी, इतनी हुई बरसात
बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान में जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है और तेज रफ्तार से हवा भी चल रही है। मौसम विभाग की ओर से बाड़मेर जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

खराब मौसम को देखते हुए बाड़मेर से होकर जाने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *