नहर की पुलिया तोड़कर घर से निकलने का रास्ता दबंगों ने किया बंद


विरोध करने पर किया मारपीट गरीब ग्रामीण परेशान; प्रशासन से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

बारा(प्रयागराज)। जनपद के यमुनानगर बारा थाना क्षेत्र के नीबी लोहगरा गांव में नहर पर बनी सरकारी पुलिया को दबंगों ने अतिक्रमण कर घर जाने के रास्ते को तोड़कर बंद कर दिया है। पीड़ितों द्वारा थाना दिवस पर आवेदन देकर अतिक्रमण को हटाने व आने जाने के लिए रास्ते की मांग की गई थी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित साधना देवी पत्नी शंकर लाल आदिवासी, ममता देवी पत्नी बाबूलाल, सितारा देवी पत्नी रमेश आदि के द्वारा बताया गया कि पुलिया तोड़ कर रास्ता बंद किए जाने पर विरोध करने पर दबंगों द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से पीटा गया। घटना के बाद थाना समाधान दिवस पर धीरज मिश्रा, नीरज मिश्रा पुत्रगण धीरेंद्र मिश्रा आदि के विरुद्ध प्रशासन से लिखित शिकायत की गई मगर अभी तक कोई न्यायिक कार्यवाही नहीं हुई है। इस घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है अगर प्रशासन घटना पर गंभीरता से पेश नहीं आती है तो यहां हिंसक घटना भी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। बताया गया कि दबंग विपक्षियों के डर से पीड़ित परिवार के घर के कुछ लोग दूसरे प्रांत में कमाने खाने पलायन कर गए हैं। दबंगों द्वारा आए दिन लिखित शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है।पीड़ितों ने मीडिया के माध्यम से अपनी व्यथा बताई और न्याय की गुहार लगाई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now