राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा जयपुर की अतिरिक्त निदेशक दाधीच ने किया डीग जिले का निरीक्षण


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा जयपुर की अतिरिक्त निदेशक दाधीच ने किया डीग जिले का निरीक्षण

डीग। अमरदीप सेन। डीग समग्र शिक्षा राजस्थान की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती ममता दाधीच ने डीग जिले के समस्त 6 उपखंडों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारीयों की मीटिंग ली । आयोजित मीटिंग में जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से पीएम श्री योजना , सुरक्षित विद्यालय सुरक्षित राजस्थान . गुड टच बेड टच जैसी विभाग की महत्वपूर्ण एवं फ्लैगशिप योजनाओं पर चर्चा की । विभाग में चल रही समस्त प्रकार की योजनाओं मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना ,मिड डे मील योजना , छात्रवृत्ति ,इंस्पायर अवार्ड योजना , नो बैग डे,प्रवेश उत्सव एवं नामांकन वृद्धि , कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास विद्यालय , बालिका शिक्षा सहित सभी विभागीय कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा की।
तत्पश्चात बी सी के माध्यम सेटी लिंक से जोड़कर डीग जिले के समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों एवं शहरी संकुल शिक्षा अधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया । सीधे जैक्स संवाद में उन्होंने गुड टच बेड टच सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श ,पीएम श्री योजना को लेकर गंभीरता से लक्ष्य पूरे करने के निर्देश प्रदान किए एवं जिन ब्लॉक में जिन प्रधानाचार्ययों की प्रगति न्यून थी उनको वी सी में ही मौके पर ही आज ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए ।
इस अवसर पर मीटिंग में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय नीलकमल गुर्जर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरवीर सिंह चाहर , महेश फौजदार , सी बी ई ओ कुम्हेर देवेंद्र सिंह , कामां मनोज चौहान एवं समस्त उपखंडों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  घरेलु सिलेण्डर के व्यावसायिक उपयोग पर भाडौती में मैसर्स साहू मोटर्स पर कार्यवाही


इस अवसर उनको पुष्प गुच्छ भेंट देकर डीग जिले के शिक्षा विभाग के कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सम्मान किया ।
तत्पश्चात अतिरिक्त निदेशकz ममता दाधीच ने डीग जिले के जिला कलेक्टर शरद मेहरा से शिष्टाचार भेंट की और उनसे डीग जिले के शैक्षिक विकास को लेकर शिक्षा के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की ।
इस अवसर पर उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डीग श्रीमती नीलकमल गुर्जर साथ रही ।
सुरक्षित विद्यालय सुरक्षित राजस्थान अच्छा स्पर्श एवं बुराई स्पर्श के लिए कुम्हेर ब्लॉक के राजकीय रामजीलाल स्वर्णकार उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्हेर , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुदडी कुम्हेर एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलारा कलां का निरीक्षण एवं अवलोकन किया।
निरीक्षण में उपर्युक्त विद्यालयों में विभाग की गतिविधियों को स्वयं देखा एवं 26 अगस्त 2023 को राजस्थान के सरकारी विद्यालयों के 60 लाख विद्यार्थियों ने सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श ( अच्छा स्पर्श एवं बुरा स्पर्श ) कार्यक्रम में भाग लेकर एक साथ पूरे राजस्थान में एक साथ आयोजन एवम् प्रस्तुतिकरण किया गया जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now