दाधीच महिला प्रकोष्ठ गरबा उत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न


भीलवाडा। अखिल भारतवर्षीय दाहिमा (दाधीच) समाज, महिला प्रकोष्ठ, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव माँ दधिमती मंदिर, आजादनगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष सावित्री शर्मा ने बताया कि समारोह शिक्षाविद् संगीता रतावा की अध्यक्षता, जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ कल्पना शर्मा के मुख्य आतिथ्य, तथा मंजू कंठ, चैनलता शर्मा, चन्द्रकला दाधीच, सत्यवती शर्मा, ममता शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। गरबा महोत्स्व प्रतियोगिता तीन वर्ग में आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ वर्ग, कनिष्ठ वर्ग, व बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे प्रतिभागियो को पुरुस्कृत किया गया। समारोह का सफल संचालन महामंत्री डाॅ. तरुणा दाधीच ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में उपस्थित संरक्षक सरोज दाधीच, मनोरमा शर्मा, पूनम महादेवा, अंजू दाधीच सहित नंदिनी शर्मा, दीप्ति शर्मा, यशस्वीनि आचार्य, दुर्गा देवी, अंजू शर्मा, उमा शर्मा, उषा शर्मा, सीमा औझा, सीमा शर्मा, गायत्री दाधीच, श्वेता दाधीच, रेखा शर्मा, ममता व्यास, टीना त्रिपाठी रजनी व्यास, आदि ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करते हुए सभी का उत्साह बढ़ाया।


यह भी पढ़ें :  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात की संयुक्त मीटिंग सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now